को जिलासंयोजक दीनदयाल काका व नगर संयोजक डॉ प्रियंक शर्मा के नेतृत्व में श्रधांजलि अर्पित की गयी। जिसमे काका ने कहा की देश के जवानओ के कारन ही हम लोग चैन से रह है उनकी सहनशीलता को हम नमन करते है। नगर संयोजज प्रियंक शर्मा ने कहा की सियाचिन में हिमसिखलं के कारन 10 जवान बर्फ में डाब गई थे जिसमे से हनुमान ठप्पा 6 दिन दबे रहने के जिन्दा निकले थे पर 11 02 16 को वो जवान भी सहीद हो गया ऐसे जाबांज जवान पूरा देश ही नही बल्कि पूरा विश्व नाम आँखों से विदाई दे रहा देश ने एक साथ कई जाबाज जवानो को खो दिया। उक्त श्रधांजलि में जितेंद्र व्यास,जगदीश वर्मा, कुसुम सक्सेना,कल्पना खरे,अद्वितीय,कुलदीप, देवेअश्, विजय, रजा सिंह, धैमेंद्र जाटव अदि लोगो नाम आँखों से भावभीनी श्रधांजलि अर्पित की।
news
0 comments:
Post a Comment