एस पी जी टीम काशी पहुँची

प्रधानमंत्री मोदी व जापान के पी एम के आगमन पर सुरक्षा की जिम्मेदारी सम्भालने के लिये आज दोपहर एस पी जी कमांडो टीम व सुरक्षा अधिकारियों का दल दिल्ली से काशी पहुँचा !एस एस पी आकाश कुलहरि ने टीम के पहुँचने की पुष्टि करते हुए कहा  की  इस बार सुरक्षा बेहद कड़ी होगी !आई जी ने बाबत पुर रूट का लिया जायजा !नगर पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारी दशाश्वमेघ पहुँचे !फोर्स को भी बुलाया गया !शहर में समूचा अमला युद्ध स्तर पर जुटा !राज्य व केंद्रीय एजेंसियां निर्माण सफाई व शहर को चमकाने में जुटी !

👉: पूर्व महासचिव-अखिल भारतीय युवा कांग्रेस,उत्तर प्रदेश| पूर्व प्रवक्ता-भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन,उत्तर प्रदेश एवं
शैलेन्द्र सिंह-पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद वाराणसी ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि
गंगा के पानी में भारत की खुशियों से ज्यादा गंगा की पीड़ा है। पीड़ा भी ऐसी जिसकी अनदेखी के कई टापू उभर चुके हैं। संताप और उत्पीड़न के टापू पर कई राजनितिक दुकानें आयात निर्यात हो रही है। आस्था पर पर्यटन काबिज होता जा रहा है। जिन्दा तीर्थ नगरी को म्यूजियम बनाया जा रहा है। विकास के नाम पर गंगा को तालाब बनाया जा रहा है। तरक्की के नाम पर परम्पराओं को गंगा से दूर किया जा रहा है। और तो और क्योटो के इस अंतरराष्ट्रीय कोलाहल में राष्ट्रिय नदी गंगा के बेटों की आवाज दब गयी! सुनामी लहरें गंगा के बेटों को बहा ले गयीं। गंगा परिवार निराशा के भंवर में फंस चुका है। गंगा के बेटों को तो अविरलता चाहिए था, जिन्हें निर्मलता के जाल में फंसा लिया, और फर्जी मुकदमा कायम कर दिया। बात गंगा की तो जस की तस बनी हुवी है। और बहुबातों का बाजार लग गया है। न चिंता गंगा की और न उसके बेटों की। बेटों की अनुपस्थिति में गंगा का यह कैसा वैश्विक उत्सव है, जिसमे गंगा का गाँव और उसकी संतानों की अवहेलना हो चुकी हो।
साभार। सादर।

👉  : सिगरा थाना क्षेत्र के व्यापारी के घर से नौकरानी ने किया 50 लाख के गहने पर हाथ साफ़,पुलिस मामले की जांच में जुटी

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment