1~सारनाथ थाना क्षेत्र के पंचकोशी रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटकर बदामी देबी 50 की हुई मौत। तातेपुर.कमोली.थाना चोबेपुर की निवासी थी।
2 ~जिलाधिकारी राजमणि यादव ने किया आराजी लाइंस के निर्वाचन सामग्री वितरण केंद्र का निरीक्षण । पोलिंग कर्मीयों के समय से रवानगी पर जताया हर्ष । CO सदर व SDM राजातालाब समेत BDO आराजी लाइंस की सराहना
3~ सेवापुरी।जंसा थाना क्षेत्र के चौखंडी रेलवे स्टेशन पर आज सुबह दस बजे वाराणसी से इलाहाबाद की ओर जा रही कोयला लदी मालगाड़ी का अचानक ब्रेक जाम हो जाने से इंजन में धुँआ उठने लगा,ट्रेन का चालक तत्काल चौखंडी रेलवे स्टेशन अधिक्षक को सूचना दिया,जिन्होंने सेवापुरी स्टेशन अधिक्षक को जानकारी दी।सेवापुरी में ट्रेन को रोककर मैकेनिकों ने ब्रेक सही किया,तब जाकर ट्रेन रवाना हुई।
4~ कैन्ट थाना के हुकुलगंज नईबस्ती में बीती रात चोरों ने तीन घरों के ताले चटकाकर लाखों का माल किया पार। मिली जानकारी के अनुसार गौतम कुमार सिंह अपनी बहन की शादी में परिवार सहित अपने पैतृक निवास चक्रपानपुर आजमगढ़ गए थे। बीती रात चोरों ने उनके घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अन्दर घुसे और दो कमरों का ताला तोड़कर घर में रखा सभी सामान खंगाल डाला और आलमारी में रखा 3 अंगूठी, 1 हार, 2 पायल, चांदी का कड़ा, बच्चों की छागल व कड़ा सहित 20 हजार रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया। यहाँ से चोर उनके घर के पीछे विश्वनाथ अग्रवाल के मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे लेकिन कोई कीमती सामान न होने के कारण चोरी नहीं कर सके। विश्वनाथ एक हफ्ते पूर्व आजमगढ़ अपने पैतृक आवास गए थे। इसके बाद चोरों ने तीसरे घर सिद्धनाथ कड़ी सुरक्षा के बीच होगा अंतिम चरण का मतदान ।
मतदान के दौरान बवाल करना प्रत्याशीयों को भारी पड़ सकता है । प्रधानी चुनाव के आखिरी चरण को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी कर रखी है । CO सदर रामसेवक यादव ने बताया कि आराजी लाइंस में मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 8 अतिरिक्त SO और 3 अतिरिक्त CO तैनात किए गए हैं । इसके साथ ही 29 क्लस्टर मोबाइल दस्ता भी लगाया गया है । चुनाव के दौरान किसी भी गड़बड़ी की सूचना पर क्लस्टर के जवान तत्काल बूथ पर पहुंच जाएंगे के घर का बाहरी ताला तोड़कर अन्दर घुसने का प्रयास किया लेकिन भुनासी ताला लगा होने के कारण अन्दर नहीं घुस सके तो पीछे की दीवाल पर सीढ़ी लगाकर अन्दर घुसे लेकिन सीढ़ी का अन्दर से दरवाजा बन्द होने के कारण सफलता नहीं मिल पायी।-
5~कड़ी सुरक्षा के बीच होगा अंतिम चरण का मतदान ।
मतदान के दौरान बवाल करना प्रत्याशीयों को भारी पड़ सकता है । प्रधानी चुनाव के आखिरी चरण को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी कर रखी है । CO सदर रामसेवक यादव ने बताया कि आराजी लाइंस में मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 8 अतिरिक्त SO और 3 अतिरिक्त CO तैनात किए गए हैं । इसके साथ ही 29 क्लस्टर मोबाइल दस्ता भी लगाया गया है । चुनाव के दौरान किसी भी गड़बड़ी की सूचना पर क्लस्टर के जवान तत्काल बूथ पर पहुंच जाएंगे
0 comments:
Post a Comment