SC में पेश हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर दिल्ली-


दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी को कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पेश होना पड़ा. एक बुजुर्ग गंधर्व सिंह बधवार (80) की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सात सितम्बर को बस्सी को नोटिस जारी किया था.
-जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के रहने वाले गंधर्व सिंह बधवार ने मैक डोवेल क्रेस्ट फाइनेंस लिमिटेड में 55 हजार रुपये फिक्स किए थे. कंपनी ये पैसे उनको नहीं लौटाए, तो उन्होंने 1996 में कोर्ट में शरण ली. इसके बाद कोर्ट ने कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ वारंट जारी किया था.
यह मामला लोअर कोर्ट, हाई कोर्ट होते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था. आरोप है कि लगातार वारंट भेजने के बाद भी उसे कई महीनों तक सर्व नहीं करवा पाने के बाद कोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को खुद कोर्ट में पेश होने का निर्देश. इसके बाद उनको पेश होना पड़ा.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी के सामने सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा की देश के दूसरे राज्यों में तो ये सब होता ही रहता है. कम से कम देश की राजधानी में तो ऐसा न होने दें. इसके बाद बस्सी ने कोर्ट को इस मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
रिपोर्ट- ऋषि राज

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment