AAP विधायक के खिलाफ CBI केस दर्ज दिल्ली-


भ्रष्टाचार के मामले में मंत्री पद से हटाए गए AAP विधायक आसिम अहमद खान के खिलाफ CBI ने केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही CBI ने दिल्ली और गाजियाबाद में तलाशी लेते हुए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं.
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के आरोप में आसिम अहमद खान को कैबिनेट मंत्री पद से हटाते हुए CBI जांच की सिफारिश की थी. उन पर छह लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा था. वह दिल्ली सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री थे. 
-केजरीवाल ने कहा था, 'हर किसी तक यह संदेश जाना चाहिए कि यदि हम अपने मंत्री के ख‍िलाफ ऐसी कार्रवाई कर सकते हैं, तो भ्रष्टाचार के किसी को आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. मेरे पास आसिम से बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग है. उसको सुनने के बाद ही कार्रवाई की गई है।
रिपोर्ट- ऋषि राज

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment