News

👉 : रास्ते के विवाद को लेकर जैतपुरा के बंधु कच्ची बाग में मारपीट.पुलिस में 11 को किया गिरफ्तार.

👉 : 26 की छाया फिर पड़ी भारी।भूकंप आने की आज की तारीख फिर है 26।इसे 26 तारीख को धरती से 36 का आकड़ा कहें या फिर मात्र संयोग ये तो ईश्वर ही जाने।नरेंद्र शर्मा-वाराणसी

👉 : कपसेठी थाना क्षेत्र के अकोढा गाँव में बीती रात सूर्य प्रकाश सिंह के ऊपर चाक़ू से हुए ताबड़तोड़ हमले के मामले में थाने में अनूप सिंह,विनीत सिंह,नवीन सिंह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।

👉 : काशी विद्यापीठ के संस्कत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अमर नाथ पांडेय का आज पूवाह्न ८.३० बजे उनका निधन हार्ट अटैक से हो गया। वह लगभग २० वषो तक विभागाध्यक्ष रहे। और क ई उन्हें राष्टीय सम्मान मिला था। पोफेसर अनिल कुमार उपाध्याय ने बताया कि उनकी मृत्यु से काफी काशी विद्यापीठ की क्षति हुई है।

👉 :  जयप्रकाश नगर सिगरा के पास बाइक के धक्के से रानी देवी 40 घायल। वहीँ की निवासनी है। मंडलीय से बीएचयू ट्रआम सेण्टर रेफर

👉 : जनपद में बिना नम्बर की चलने वाली गाड़ियों के खिलाफ चलेगा अभियान जिन गाड़ियों के नम्बर प्लेट पर नम्बर के स्थान पर पुलिस का लोगो व प्रेस लिखा होगा ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही होगी। उक्त बातें आज एसएसपी आकाश कुलहरि ने एक अनौपचारिक वार्ता के दौरान पत्रकारों से कहीं। साथ ही बताया कि इसकी शुरुआत आज से ही ज़िला मुख्यालय से की जायेगी। एसएसपी से हुए वार्ता के क्रम जब मीडिया कर्मियों ने एसएसपी कार्यालय के समीप खड़ी गाड़ियों की फ़ोटो खींचनी शुरू की तो पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment