बिसेहड़ा गांव के बाहर रोके गए केजरीवाल, प्रशासन पर खड़े किए सवाल


दिल्ली-
यूपी के दादरी कांड को लेकर सियासत और गरमाती जा रही है. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल जब पीड़‍ित परिवार से मिलने बिसेहड़ा जा रहे थे, तो उनकी गाड़ी गांव के बाहर ही रोक ली गई. बताया जा रहा है कि केजरीवाल अब NTPC गेस्ट हाउस में पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे.
दादरी के गांव बिसेहड़ा में बीफ की अफवाह के बाद इखलाक नाम के एक शख्स का मर्डर हो गया था, जिससे इलाके में तनाव है. CM अरविंद केजरीवाल शनिवार सुबह अपने कुछ सहयोगियों के साथ बिसेहड़ा जाने की कोश‍िश कर रहे थे, इसी बीच उनकी कार रोक ली गई. उनके साथ कुमार विश्वास, संजय सिंह और आशुतोष भी थे. केजरीवाल समेत सभी AAP नेताओं को NTPC के गेस्ट हाउस ले जाया गया.
केजरीवाल ने सवाल उठाया है कि जब अन्य नेताओं को पीड़‍ित परिवार से मिलने दिया गया, तो आख‍िर प्रशासन ने उन्हें मिलने से क्यों रोका?
रिपोर्ट- ऋषि राज

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment