राजघाट अपडेट,

रुबीना बानो D /O मेराज R/O नई सड़क वाराणसी जो तलाक के बाद अपने पिता के घर रहती थी., नदेसर निवासी राजू नामक युवक से मिस काल के जरिये दोस्ती हुयी. आज दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हुयी और युवती ने गँगा में लगायी छलाँग.पुल से गुजर रहे राहगीरों ने युवक को किया पुलिस के हवाले.अँधेरा होने के कारण गोताखोर की टीम ने पानी में उतरने से किया इन्कार,सुबह चलेगा सर्च अभियान

रिपोर्टर अंकित कुशवाहा वाराणसी

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment