गोहन में मतदाता को बाइक से लेने जा रहे युवक को डंपर ने टक्कर मार दी।


उरई○कल मतदान के समय दुर्घटना डंपर और बाइक के बीच टक्कर से युवक की मौके
पर ही मौत हो गई। युवक की
पत्नी गोहन से क्षेत्र पंचायत
सदस्य के चुनाव में प्रत्याशी है।
हादसे के बाद डंपर चालक को
ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
घटना की जानकारी होते ही
पुलिस ने डंपर चालक को
हिरासत में लिया और डंपर को
सीज कर दिया।
शुक्रवार दोपहर क्षेत्र पंचायत
सदस्य का चुनाव लड़ रही
महिला रीना देवी के पति
राज कुमार (30) पुत्र बाबू
मतदाताओं को बाइक से बूथ पर
ला रहे थे। इस दौरान एक वोटर
को ले जाने के लिए राज कुमार
बूथ से निकल लक्ष्मण पुरा के पास
पहुंचा ही था कि डंफर ने उसे
टक्कर मार दी। जिससे उसकी
मौके पर ही मौत हो गई। सड़क
पर ग्रामीणों की भीड़ होने
की वजह से लोगों डंफर को मय
चालक पकड़ लिया और पुलिस
को घटना की जानकारी दी।
हादसे की सूचना मिलते ही
पुलिस ने डंपर चालक को
हिरासत में लिया। उधर, राज
कुमार की मौत होते ही चुनाव
में एकाएक सन्नाटा छा गया।
पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment