दिनदहाड़े लूट जैसी घटनाओं से जनमानस सहमा, भाजपाई व व्यापार मण्डल ने सौंपा ज्ञापन

उरई। सोमवार को दिनदहाड़े हुई लूट की घटनाओं से आम जनमानस ही नही बल्कि व्यापारी वर्ग भी सहम गया है। एक घंटे
के अंदर जिस तरह से हौसलें बुलंद अपराधियों ने घटनाओं को अंजाम दिया है उससे पुलिस प्रशासन की
किरकिरी होने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा व्यवस्था की पोल तक खुल गई है। घटनाओं के बाद
आज भाजपाइयों व व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर घटनाओं के
खुलासे और अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी
को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया है कि सोमवार को पिरौना-एट
हाइवे पर भाजपा नेता शंभू दयाल के पैट्रोल पंप पर काम करने
वाले कर्मचारियों द्वारा कैश जमा करने जाते समय अपराधियों ने
जिस तरह लूट की घटना को अंजाम देकर एक को मौत
के घाट उतार दिया और उधर कालपी रोड पर महेंद्रा
मोटर्स के कैशियर से 1 घंटे के अंदर ही
दूसरी घटना को अंजाम देकर 14 लाख रुपये
की लूट कर ली। उनका आरोप था कि पुलिस
प्रशासन की लापरवाही से ही
आये दिन चोरी, लूट, हत्या, वसूली, वाहन
चोरी व बलात्कार जैसी घटनायें आम हो गई
हैं। जिन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कोई भी कडे़
कदम नही उठा रही है। उनका कहना है
कि उक्त दोनों घटनाओं से आम जनमानस स्वयं को असुरक्षित
महसूस कर रहा है। प्रदेश सरकार भी
ऐसी संगीन वारदातों की रोकथाम
के लिए कोई ठोस कदम नही उठा रही है।
पार्टी के नेताओं व व्यापारियों ने राज्यपाल को संबोधित
ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि उक्त घटनाओं का
जल्द से जल्द खुलासा किया जाये। साथ ही आरोपियों
के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये। ज्ञापन
देने वालों में भाजपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष उदयन
पालीवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह जादौन,
जगदीश तिवारी, जिला महामंत्री
मनोज कुमार राजपूत, पूर्व जिलाउपाध्यक्ष अरविंद सिंह चैहान,
गोपाल जी पाल, सुरजीत सिंह,
गौरी शंकर वर्मा, संजय त्रिपाठी, उदय सिंह
पिंडारी, अनुराग श्रीवास्तव दाऊ व व्यापारियों
में डा. दिलीप सेठ, अनिल बहुगुणा, लक्ष्मण दास
बाबानी, राजेंद्र वर्मा, रामप्रकाश, काशी
वर्मा, शैलेंद्र श्रीखंडे व साजिद सहित दर्जनों लोग
मौजूद रहे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment