सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे सीरियल "पोरस" में एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में सफल कार्य कर चुके है सत्यम बी श्रीवास..

*

खजुराहो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्शन के लिये सम्मानित एवं फ़िल्म एंड टेलीविजन इंडस्ट्री में लगभग 8 से 10 वर्षों से कार्यरत सत्यम बी श्रीवास सफलताओं की नई इबारत रचने का कार्य कर रहे है।
सोनी टीवी पर प्रसारित "पोरस" सीरियल में एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर अपने हुनर का परचम लहरा चुके हे।
विदित हो कि सत्यम बी श्रीवास ने सहायक निदेशक के रूप मे बड़े से बडे़ प्रोडक्शन हाउस कंपनियों मे काम किया है जैसे डॉ० रामानन्द सागर के बैनर सागर आर्ट, सागर पिक्चर, बालाजी टेलीफिल्म, ट्रायंगल फ़िल्म कम्पनी, स्वास्तिक प्रोडक्शन, कौन्टिलौ फिल्मस् ,ओप्टिमिसटीक फिल्म प्रोडक्शन, फ़िल्म फामँ आदि जैसे कई बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ कार्य कर चुके है।
सत्यम बी श्रीवास आगामी दिनों में लैखक पारसमणि अग्रवाल के साथ मिलकर बुन्देली हिन्दी फिल्म "टपरा टाकीज" नाम की फ़िल्म का निर्माण हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने में लगे हुये है। हम सब कि दुआएंँ  डायरेक्टर सत्यम बी श्रीवास के साथ है जिन्होंने ईतनी कड़ी मेहनत करके डायरेक्शन के इस सुखद मोड़ पर पहुंचे हैं...

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment