400 झुग्गियां जलकर हुईं खाक दिल्ली-


बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में DDA ग्राउंड में बसी झुग्गियों में आधी रात को अचानक आग लग गई. करीब चार सौ झुग्गियां आग की चपेट में आ गईं. अचानक आग लगने से लोग अपना सामान भी बाहर नहीं निकाल पाएं.
झुग्गियों में आग लगने के कारण ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइनें भी पिघल कर नीचे गिर गईं.  बताया गया।आधी से ज्यादा रात बीत जाने के बाद अचानक आग लगी, जब लोग अपनी- अपनी झुग्गियों में सोये थें।
अभी तक आग लगने की ठोस वजह का पता नहीं चल सका है।
रिपोर्ट-ऋषि राज

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment