दिसंबर से DTC की कुछ बसों में Wi-Fi दिल्ली-


दिल्ली सरकार ने दिसंबर तक डीटीसी बसों में CCTV कैमरे और Wi-Fi सर्विस  शुरू करने का ऐलान किया है. दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पहले चरण में सरकार एसी और नॉन एसी डीटीसी बसों में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत करेगी. 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता वाली दिल्लीडायलॉग कमीशन को सरकार की इस महत्वकांक्षी परियोजना को मुकम्मल करने का जिम्मा दिया गया है।
गोपाल राय के मुताबिक सरकार इस साल के आखिर तक डीटीसी के कुछ बसों में सीसीटीवी कैमरा और वाई-फाई सर्विस ट्रायल के तौर पर शुरू करेगी. 
गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव के वक्त आम आदमी पार्टी ने दि‍ल्ली-NCR में महिला सुरक्षा के लिए डीटीसी की सभी बसों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का वादा किया था. 
दिल्ली सरकार के वरिष्ठ
अधिकारी के मुताबिक बसों में कुछ समय के लिए फ्री वाई-फाई दी जा सकती है, जिसके बाद उन्हें इंटरनेट यूज के लिए पैसे देने होंगे. 
गोपाल राय के मुताबिक, महिला सुरक्षा के लिए डीटीसी की बसों में फिलहाल 200 सीसीटीवी कैमरे के साथ गार्ड भी तैनात किए गए हैं. 
रिपोर्ट-ऋषिराज

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment