प्रमुख सचिव कृषि ने अहसास किया सूखा लेकिन घोषणा से कतराते

प्रमुख सचिव कृषि ने अहसास किया सूखा लेकिन घोषणा से कतराते
उरई। प्रदेश के प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद ने भी माना कि जिले में खरीफ की प्रमुख फसल तिल में पानी न बरसने की वजह से भारी नुकसान हुआ है। इसके बावजूद उन्होंने जिले को सूखा प्रभावित घोषित करने की मांग पर टालमटोल कर दी।
रविवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर आये प्रदेश के प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद ने हाइवे पर ग्राम छोंक में खरीफ की फसलों का जायजा लिया। बाद में उन्होंने बताया कि खरीफ में इस जिले में मुख्य रूप से तिल की फसल होती है लेकिन पानी न बरसने की वजह से इसे भारी नुकसान हुआ है। अधिकांश फसल सूख चुकी है। लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ दिया कि अभी भी बारिश हो जाये तो तिल कुछ हद तक बहाल हो जायेगी भले ही दाने कम निकले। जिलाधिकारी रामगणेश भी उनके साथ रहे।

By - Ramakant Soni

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment