लखनऊ-उत्तर प्रदेश की आज की बड़ी खबर-मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अचानक राजभवन पहुंचे,

बड़ी खबरें

लखनऊ-उत्तर प्रदेश की आज की बड़ी खबर-मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अचानक राजभवन पहुंचे,मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा था,मंत्रिपरिषद में फेरबदल की संभावना तेज,एमएलसी के पांच नए नामों पर भी चर्चा संभावित,राम नाईक और अखिलेश की राजभवन में मुलाकात

बदायूं-कटरा सआदतगंज कांड में CBI की क्लोजर रिपोर्ट खारिज,स्पेशल पास्को कोर्ट ने खारिज की CBI की क्लोजर रिपोर्ट,परिजनों की प्रोटेस्ट अपील स्पेशल पास्को कोर्ट ने स्वीकारी,सभी आरोपियों को स्पेशल पास्को कोर्ट करेगा तलब,CBI ने परिजनों को धारा 182 का दोषी माना था,CBI ने दोनों बहनों की मौत को आत्महत्या बताया था,27 मई 2014 को कटरा सआदतगंज गांव में हुई थी घटना

मथुरा-अगस्त क्रांति एक्सप्रेस में बम होने की सूचना,बम की सूचना से रेल प्रशासन में मचा हड़कम्प,मथुरा स्टेशन पर की जा रही ट्रेन की सघन चेकिंग,पुलिस व रेलवे के आलाधिकारी स्टेशन पर मौजूद

यूपी-पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के लिए वोटिंग कल,सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग,704 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए होगी वोटिंग,जिला पंचायत सदस्य के लिए 11,687 प्रत्याशी मैदान में,18,522 क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए होगी वोटिंग,क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए 97,235 प्रत्याशी मैदान में,42,749 मतदान स्थलों पर 2.74 करोड़ वोटर डालेंगे वोट,अंतिम चरण की पोलिंग के लिए सुरक्षा चाकचौबंद,पोलिंग पार्टियां और फोर्स बूथों पर भेजी गई

बाराबंकी-ऐतिहासिक देवा मेले का उद्घाटन आज,हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर लगता है मेला,डीएम की पत्नी पारम्परिक रूप से करेंगी उद्घाटन

नोएडा-नोएडा पुलिस का पायलट प्रोजेक्ट नगर लांच,प्राधिकरण के चेयरमैन रमा रमण ने किया शुरू,सेक्टर 18 में लगाए गए 55 सीसीटीवी कैमरे,मेरठ मंडल के आईजी,डीआईजी रहें मौजूद,सेक्टर 6 के इंदिरा गांधी कला केंद्र में हुआ प्रोग्राम

लखनऊ-महिला समेत 4 हथियार तस्कर गिरफ्तार,तस्करों से 11 पिस्टल और 21 मैग्जीन बरामद,बिहार के मुंगेर से करते थे हथियार की सप्लाई,यूपी एटीएस ने हुसैनगंज इलाके से किया अरेस्ट

लखनऊ-गोमतीनगर टर्मिनल के लिए 109 करोड़ मंजूर,पूर्वोत्तर रेलवे डीआरएम आलोक सिंह का बयान,टर्मिनल का काम जल्द होगा शुरू-डीआरएम,टर्मिनल से ही ट्रेनों का होगा संचालन-डीआरएम

लखनऊ-सांसद डिम्पल यादव लखनऊ जू पहुंची,4 छोटे शावकों को देखने पहुंची डिम्पल,सांसद डिम्पल के साथ बच्चे भी मौजूद

लखनऊ-केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप शक्ति भवन पहुंचे,पावर कार्पोरेशन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक,कोयले की आपूर्ति को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा,चेयरमैन संजय अग्रवाल,एमडी एपी मिश्रा बैठक में मौजूद

इलाहाबाद-बीएचयू के प्रोफेसर नरेंद्र कुमार को हाईकोर्ट से झटका,अनिवार्य सेवा निवृत्ति के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज,छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में दी गई थी अनिवार्य सेवा निवृत्ति

इलाहाबाद-धूमनगंज में तैनात हेडकांस्टेबल की करतूत,महिला के घर में घुसकर की अश्लील हरकतें,महिला ने मोबाइल की तस्वीरें पुलिस को सौंपी

आजमगढ़-अपहरण और दुष्कर्म के दोषी को 7 वर्ष की सजा,फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 10 हजार का जुर्माना भी लगाया,महराजगंज के सोनारी में 2009 में हुई थी वारदात

फैजाबाद-सीबीआई अफसर के पिता से अभद्रता का मामला,एसओ पूरा कलंदर और 1 दारोगा किया गया निलम्बित,एसएसपी ने 5 सिपाहियों को भी किया लाइन हाजिर,पूरा कलंदर थाने के महावा गांव में हुई थी अभद्रता

मेरठ-डूडा योजना में करोड़ों के घोटाले का मामला,शासन ने सड़कों की टेक्निकल जांच दिए के आदेश
कई अधिकारियों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई,डीएम की जांच में हुआ घोटाले का खुलासा

बरेली-पढ़ाई पूरी होने तक छात्रा का ससुराल जाने से इनकार,घर वालों के न मानने पर थाने पहुंची छात्रा,6 माह पूर्व हुई थी इंटर की छात्रा की शादी,नवाबगंज थाना क्षेत्र के धरौरा गांव का मामला

हमीरपुर-व्यक्ति से 1 लाख रूपए की लूट,2 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम,शहर कोतवाली इलाके की घटना

संभल-पंचायत ने मतदान के बहिष्कार का किया ऐलान,गांव में विकास कार्य न होने से नाराज हैं ग्रामीण,वोट देने वाले पर पंचायत लगाएगी 5 हजार जुर्माना,हयातनगर क्षेत्र के धतरा गांव का मामला

लखनऊ-आम आदमी पार्टी जन लोकपाल बिल करेगी पास,18 नवम्बर को दिल्ली विधानसभा में पास होगा बिल,आप विधायक अलका लांबा का लखनऊ में बयान

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में मंत्रिपरिषद विस्तार लगभग तय
यूपी मंत्रिपरिषद से 5 मंत्री हटाए जा सकते हैं
कुछ नए विधायकों को मिल सकता है चांस
उड़ीसा से सीएम की वापसी के बाद फेरबदल संभावित
मुख्यमंत्री और राज्यपाल की मुलाकात सम्पन्न

लखनऊ
यूपी में 3 आईएएस अफसरों के तबादले
गृह सचिव नीना शर्मा उद्योग विभाग भेजी गई
कानपुर में आयुक्त एवं निदेशक उद्योग बनी नीना शर्मा
डॉ. अरुण वीर सिंह सीईओ यमुना एक्सप्रेस-वे
यशवंत राव मिशन निदेशक राजकीय ग्रामीण आजीविका मिशन

लखनऊ
यूपी में 8 वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले
कुंज बिहारी अग्रवाल एडीएम एलओ फैजाबाद
बृज बिहारी पांडेय सीआरओ बहराइच
गंगाराम गुप्ता एडीएम सिटी इलाहाबाद
सुरेंद्र प्रसाद सिंह उप निदेशक सिंचाई विभाग
राम भरत तिवारी सिटी मजिस्ट्रेट इलाहाबाद
डॉ. अल्का वर्मा ज्वाइंट डॉयरेक्टर रेशम विभाग
श्यामधर पांडेय विशेष सचिव सामान्य प्रशासन
मनोज कुमार विशेष सचिव राजस्व विभाग

By - Krishna Pandit

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment