एस पी एन कोलांची ने थाना अध्यक्षों को दिए निर्देश

उरई:O पंचायती चुनाव को लेकर आज जालौन एस पी एन कोलांची और भिंड एस पी नवनीत वसीम ने माधोगढ़ थाना के ग्राम बंगरा में बैठक की । जिसमे चुनाव को शान्ति पूर्ण कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया

अवैध शराब की रोक और वाहनों की चेकिंग के लिए निर्देश जारी किये गए

साथ ही यह भी तय हुआ की चुनाव के दौरान जिले की सीमा पर किस जनपद का कितना फ़ोर्स तैनात रहेगा

बैठक के दौरान ए एस पी शकील अहमद , सी ओ माधोगढ़ , कोंच, प्रभारी निरीक्षक माधोगढ़ वी.पी. चतुर्वेदी , मिहोना प्रभारी सहित मध्य प्रदेश के कई एस ओ व जनपद के कई थाना प्रभारी मौजूद रहे

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment