कृष्णा पंडित के साथ Evening Breaking with U.P 9889187040

लखनऊ।,कानपुर समेत 4 जिलों में मतदान की तिथि बदली,वन-डे क्रिकेट के चलते 4 जनपदों में डेट बदली,अब 13 अक्टूबर का चुनाव 15 अक्टूबर को होगा,15 अक्टूबर वाला मतदान अब 18 अक्टूबर को,कानपुर,कानपुर देहात,उन्नाव,फतेहपुर में डेट चेंज

लखनऊ-थारू जनजाति की 10 छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलेगी,डिम्पल यादव के नाम पर लड़कियों को छात्रवृत्ति,सुलभ इंटरनेशनल 10-10 हजार की छात्रवृत्ति देगा,हर साल 48 लाख रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी

लखनऊ-मुख्य सचिव आलोक रंजन का बयान-नोएडा में हुए बवाल के मामले में जांच रिपोर्ट के बाद करेंगे सख्त कार्रवाई,शाम तक मामले में आ जाएगी रिपोर्ट
   
लखनऊ-यूपी ट्रेवल राइटर कान्क्लेव 2015 का आयोजन,20 विदेशी और 30 देशी लेखक होंगे शामिल,मुख्य सचिव आलोक रंजन का बयान-सभी लेखक आगरा,लखनऊ,वाराणसी जाएंगे,तीनों जगहों के बारे में लिखेंगे लेखक,6 अक्टूबर को सीएम से लेखकों की होगी मुलाकात,इंटरनेट और मैग्जीन में पर्यटन पर लिखने वाले लेखक होंगे शामिल

फिरोजाबाद-बिजली का तार टूटकर गिरा,1 की मौत,3 की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती,शकोहाबाद के नगला कांस की घटना

आजमगढ़-समाज कल्याण विभाग का क्लर्क घूस लेते अरेस्ट,गोरखपुर की एंटीकरप्शन टीम ने किया अरेस्ट,क्लर्क राधा कृष्ण पांडे 5 हजार घूस लेते धरे गए

कानपुर-पुत्री का पिता पर यौन उत्पीड़न का आरोप,पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार,बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा-2 इलाके की घटना

नोएडा-एयरविल बिल्डर के दफतरों पर आयकर की छापेमारी,नोएडा,दिल्ली,गुड़गांव के दफतरों में चल रही छापेमारी,सेक्टर-16 में है एयरविल बिल्डर का कार्यालय

लखनऊ-दो शिक्षाधिकारियों पर गिरी शासन की गाज,    फिरोजाबाद के नगर शिक्षाधिकारी शिक्षिकाओं के उत्पीड़न के आरोप में हुए सस्पेंड,गाजियाबाद की एबीएसए रहीं राजलक्ष्मी तबादले पर 9 महीने ज्वाइन न करने पर हुई निलम्बित

कन्नौज-मुआवजा न मिलने पर किसानों का प्रदर्शन,लेखपाल पर रिश्वत मांगने का लगाया आरोप,कलेक्ट्रेट पर दर्जनों किसानों ने किया प्रदर्शन,छिबरामऊ क्षेत्र के रौसेरा गांव के हैं किसान

नोएडा-राजकीय विद्यालय के छात्रों ने लगाया जाम,2 छात्रों की सड़क हादसे में मौत के बाद हंगामा,आक्रोशित छात्रों ने डीएम आवास का किया घेराव,सेक्टर-12 में अथॉरिटी के टैंकर से हुई थी मौत,आरोपियों को सजा,मुआवजे की मांग कर रहे छात्र

गोरखपुर-बढ़ते अपराध को लेकर बैंक कर्मियों का प्रदर्शन,सेंट्रल बैंक के रीज़नल मैनेजर की हत्या से रोष,हत्या का खुलासा न होने से बैंककर्मी आक्रोशित,24 घंटे में खुलासा न होने पर बैंकिंग काम करेंगे बंद,कल शाहपुर क्षेत्र में गोली मारकर हुई थी हत्या

लखनऊ-दवा व्यापारी की हत्या का खुलासा,प्रेमिका के अवैध संबंध में हुई थी हत्या,आरोपी युवक पुलिस ने किया गिरफ्तार,उन्नाव में मिला था कार में गौतम का शव

बिजनौर-माउंट लिटरा स्कूल से सोलर प्लांट पैनल चोरी,स्कूल से 12 लाख का सोलर प्लांट पैनल चोरी,शहर कोतवाली के माउंट लिटरा स्कूल का मामला
   
कानपुर-चंद पैसों के लिए कानपुर में मौत का स्टंट,ट्रेन की पटरी से 200 फिट से नदी में छलांग,ट्रेन के आते ही पटरी से नदी में मौत की छलांग,पुलिस,जिला प्रशासन जान के भी बना अंजान

गाजीपुर-झोपड़ी में आग से लगने से बच्ची की मौत,मां-बेटा गंभीर रुप से झुलसे,अस्पताल में भर्ती,बिजली का तार गिरने से झोपड़ी में लगी थी आग,करंडा थाना क्षेत्र के धरम्मरपुर गांव की घटना

महराजगंज-घुघली पुलिस ने 4 वाहन चोर किये गिरफ्तार,चोरी की 3 बाइकें,ट्रैक्टर-ट्राली भी बरामद

लखनऊ-बंथरा में फिर दबंगई में चली गोली,रिंकू शुक्ला ने मारी ट्रक मालिक को गोली,ट्रक मालिक की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती,बंथरा थाने के हसनखेड़ा गांव की घटना

अलीगढ़-चलती कार में आग लगने से इलाके में हड़कम्प,बुलंदशहर से शादी समारोह में जा रहे थे सभी लोग,जवां थाना क्षेत्र के अनूपशहर रोड की घटना

कानपुर-महाराजपुर में युवक की हत्या का मामला,पुलिस ने 9 लोगों को अरेस्ट कर भेजा था जेल,परिजनों ने SSP ऑफिस का घेराव कर किया प्रदर्शन,महाराजपुर थाना क्षेत्र के जाना गांव का मामला

लखनऊ-विद्युत नियामक आयोग ने कैपिटल कास्ट की मांगी जानकारी,ललितपुर बिजली घर की कैपिटल कास्ट के बारे मांगा जवाब,नियामक आयोग ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन से मांगा जवाब-सीएजी जांच के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा,16006 करोड़ रुपए की कैपिटल कास्ट है जांच का विषय,उपभोकता परिषद ने कैपिटल कास्ट के बारे में जताई थी कड़ी आपत्ति,विद्युत उपभोकता परिषद ने कैपिटल कास्ट के बारे में उठाया सवाल

मुरादाबाद-IPL चेयरमैन राजीव शुक्ला आज शहर में,TMU के पवेलियन का करेंगे उद्घाटन,कल करेंगे रणजी मैच का उद्घाटन,यूपी,एमपी के बीच कल रणजी मुकाबला,प्रवीण कुमार की कप्तानी में उतरेगी यूपी टीम,मुकाबले के लिए दोनों
टीम शहर पहुंची,TMU के क्रेकिट मैदान में होगा मुकाबला।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment