6 माह के अंदर संगठन को और गतिमान बनाया जायेगा

दोस्तों जैसा कि आपको जानकारी है कि किन्ही कारणों से हम सभी ने एक साथ फैसला कर आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोशियसन का पंजीकरण कराया गया था तब से nc की बैठक को लेकर तारीख पर तारीखे बढ़ती जा रही थी आज बुधवार के शुभ मौके पर nc की बैठक लखनऊ में एक खुशहाल माहोल में हुई बैठक में वाराणसी से कृष्णा भाई जी और सुल्तानपुर से शशांक जी सहित अन्य लोगो संग पहले काफी देर तक मित्रवत वार्ता होती रही उसके बाद बैठक की
कार्यवाही शुरू हुई बैठक में सर्व सम्मति से कृष्ण कुमार चतुर्वेदी को संगठन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एलके मिश्रा को राष्ट्रिय महासचिव चुना गया बैठक में शशांक जी को सुल्तानपुर का जिलाध्यक्ष बनाया गया उदय प्रताप सिंह जी को लखनऊ का जिलाध्यक्ष बनाया गया बैठक में सर्व सम्मति से प्रसात्व भी पारित कर कहा गया कि संगठन से जुड़े किसी भी पत्रकार का औचक मार्ग दुर्घटना के वक्त संगठन तत्काल सहायता पहुचने का कार्य करेगा बैठक में साफ़ तौर पर सदस्यता अभियान पर जोर देने पर प्रस्ताव पारित किया गया बैठक में कानपुर से विजय अग्निहोत्री जी को जिलाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर विचार किया गया सहित कई गम्भीर मुद्दों पर चर्चा हुई और साफ़ तौर पर यह भी कहा गया कि संगठन में हम सभी का स्वागत करते है

 संगठन की सदस्यता कोई भी ग्रहण कर सकता है जिलाध्यक्ष बनने के लिए कम से कम 25 मेंबर एक माह में बनाने होंगे इस टास्क को पूरा करने वाले जिलाध्यक्ष को प्रमोट कर प्रांतीय कमेटी में ले लिया जायेगा जिलाध्यक्ष अपनी मेहनत के बल पर nc कमेटी तक जगह बना सकता है बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रतेयक जनपद में हर माह बैठक अनिवार्य रूप से की जायेगी अंत में सभी मित्रो ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई देने के साथ संकल्प भी लिया गया कि 6 माह के अंदर संगठन को और गतिमान बनाया जायेगा

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment