
शुक्रवार रात आईफोन लॉन्चिंग के बाद विवेक हमें घर छोड़ने जा रहे थे। रात करीब 1.15 बजे गोमतीनगर विस्तार में सरयू अपार्टमेंट के पास ही गाड़ी खड़ी कर हम बातचीत कर रहे थे। गाड़ी का शीशा खुला था। तभी बाइक सवार दो सिपाही पहुंचे। नाम-पता पूछा। वहां खड़े होने की वजह पूछी।
पूर्व सहकर्मी केमुताबिक वारदात वाली रात मेरी मुलाकात हजरतगंज के श्रीराम टावर में रात नौ बजे हुई थी। वहां हमें एपल कंपनी के फोन लॉन्चिंग कार्यक्रम में बुलाया गया था। पुरानी कर्मचारी होने के कारण पूर्व सहयोगियों के साथ बातचीत करते हुए काफी रात हो गई।
मेरे पास कोई साधन नहीं था, इसीलिए विवेक घर छोड़ने केलिए निकले। गोमतीनगर होते हुए हम घर की तरफ जा रहे थे। हम दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। बात करते हुए गोमतीनगर विस्तार के सरयू अपार्टमेंट के एक छोर पर विवेक ने गाड़ी रोक दी। उसने शीशा खोल दिया। इसके बाद बातचीत कर रहे थे।
0 comments:
Post a Comment