हर क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश

जूनियर, सीनियर छात्रों में इन्ट्रेक्शन हो, रैगिंग
नहीं
उरई। कालेजों में नवागन्तुक छात्रों के साथ होने
वाली रैगिंग को रोकने के लिये शासन के निर्देशों
की वजह से प्रशासन का रूख इस बार बेहद सख्त रहने
वाला है। कलेक्ट्रेट में आज जिले के सभी प्राचार्य और
प्रधानाचार्यों के साथ डीएम, एसपी ने बैठकर उन्हें इस
बारे में साफ हिदायतें दी।
जिलाधिकारी रामगणेश ने कहा कि छोटी छोटी
घटनायें कभी बड़ा रूप ले लेती है जिसके वजह से इनको
नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिये। काॅलेज
प्रशासन को चाहिये कि अगर उनके यहां कोई घटना
होती है तो तत्काल प्रशासन को सूचना करें। पुलिस
अधीक्षक एन.कोलान्ची ने कहा कि सीनियर और
जूनियर छात्रों में इन्ट्रेक्शन होना चाहिये लेकिन
रैगिंग मंजूर नहीं। दोनों अधिकारियों ने
प्रधानाचार्यों को कई टिप्स भी दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि न केवल गेट पर बल्कि हर
कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्चित किया
जाये ताकि छात्रों की गतिविधियां सीधे
प्राचार्य की निगाह में रहें। जिन काॅलेजों में हाॅस्टल
की व्यवस्था है उनमें हाॅस्टल के अन्दर भी सीसीटीवी
कैमरे होने चाहिये। हाॅस्टल का वार्डन और काॅलेज
प्रशासन सप्ताह में एक बार छात्रों के साथ बैठकर
भोजन करें और इस दौरान उनसे संवाद किया जाये।
ताकि उनकी समस्यायें समय रहते सामने आती रहें।
उन्होंने कहा कि छात्र/छात्राओं में नशाखोरी के
प्रति झुकाव होना खतरनाक है। काॅलेज प्रशासन की
इस पर पैनी निगाह होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि
हाॅस्टल के वार्डन की तैनाती में पूरी सावधानी
बरती जाये। अगर वार्डन अच्छा है और नशा आदि
नहीं करता तो छात्रों के संस्कार भी अच्छे रहेंगे।
उन्होंने प्रत्येक हाॅस्टल में आपातकालीन टेलीफोन
नम्बर अनिवार्य रूप से दीवार पर लिखवाने को कहा।
पुलिस अधीक्षक एन.कोलान्ची ने उन्हें स्मरण
दिलाया कि रैगिंग के लिये अब अपराध संहिता में
कठोर दण्ड की व्यवस्था कर दी गयी है। इसमें दोष
सिद्ध व्यक्ति को दो वर्ष की सजा और आर्थिक
दण्ड हो सकता है। उन्होंने कहा कि काॅलेज प्रशासन
को भी रैगिंग के दोषी छात्रों के निष्कासन व अन्य
सजा देने का कदम उठाना चाहिये।
बैठक में बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र
बाबू, पूर्व राज्य सभा सदस्य बृजलाल खाबरी, सदर
विधायक दयाशंकर वर्मा, माधौगढ़ के विधायक
संतराम कुशवाहा, राजकीय मेडीकल कालेज के
प्राचार्य डा.सुरेश चन्द्रा मौजूद थे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment