एक युवक को जमकर पीटा फल व सब्जी विक्रेताओं के ठेले पलटे बाजार हुआ बन्द पुलिस मौके पर
ऊरई/जालौन :- हुडदंगियो के सामने एक बार फिर लाचार दिखी जालौन पुलिस।
बाजार में सरे आम दो युवकों ने मचाया उतपात मौके पर मौजूद पुलिस जमाशगीन बनी रही जिसके कारण बाजार आनन फानन में बन्द हुआ पुलिस उपाधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर सम्हाला मोर्चा तथा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मंगलवार को सांय करीब साढे सात बजे बाजार में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सब्जी मंडी तथा झण्डा चौराहे का बाजार बन्द हो गया।
लोग कुछ समझ पाते उससे पहले सड़क पर सब्जी मंडी में फल व सब्जी लुढकती नजर आए। बाद में पता लगा कि दो युवक नशे में चूर होकर झण्डा चौराहे पर एक युवक को पीट कर आये हैं और फल की दुकान से जूस मांगा जिसको लेकर विवाद हो गया है। इसके बाद शराबियों ने द्वारिका लाक्षाकार फल बिक्रेता तथा सलीम फल बिक्रेता की ठिलिया पलट दी तथा चौकी के नीचे गुण्डई करते दुकानदारों को गाली गलोच करते हुए चले गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जब हुल्लडं चल रहा था तब मौके पर एक दरोगा तथा एक चर्चित कास्टेविल मौजूद था।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उपधीक्षक कुलदीप सिंह इंस्पेक्टर जय प्रकाश दरोगा मोहित दुबे रमैया प्रसाद विनय साहूँ समेत तमाम पुलिस फोर्स पहुँचा।
जालौन पुलिस के लिए एक और चुनौती।
ऊरई/जालौन :- हुडदंगियो के सामने एक बार फिर लाचार दिखी जालौन पुलिस।
बाजार में सरे आम दो युवकों ने मचाया उतपात मौके पर मौजूद पुलिस जमाशगीन बनी रही जिसके कारण बाजार आनन फानन में बन्द हुआ पुलिस उपाधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर सम्हाला मोर्चा तथा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मंगलवार को सांय करीब साढे सात बजे बाजार में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सब्जी मंडी तथा झण्डा चौराहे का बाजार बन्द हो गया।
लोग कुछ समझ पाते उससे पहले सड़क पर सब्जी मंडी में फल व सब्जी लुढकती नजर आए। बाद में पता लगा कि दो युवक नशे में चूर होकर झण्डा चौराहे पर एक युवक को पीट कर आये हैं और फल की दुकान से जूस मांगा जिसको लेकर विवाद हो गया है। इसके बाद शराबियों ने द्वारिका लाक्षाकार फल बिक्रेता तथा सलीम फल बिक्रेता की ठिलिया पलट दी तथा चौकी के नीचे गुण्डई करते दुकानदारों को गाली गलोच करते हुए चले गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जब हुल्लडं चल रहा था तब मौके पर एक दरोगा तथा एक चर्चित कास्टेविल मौजूद था।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उपधीक्षक कुलदीप सिंह इंस्पेक्टर जय प्रकाश दरोगा मोहित दुबे रमैया प्रसाद विनय साहूँ समेत तमाम पुलिस फोर्स पहुँचा।
जालौन पुलिस के लिए एक और चुनौती।
0 comments:
Post a Comment