जुएं में हारने के बाद कर्ज बढ़ा, परेशान होकर सल्फास खाकर दी जान

उरई। शराब और जुएं की लत इंसान को मौत के घाट
उतरने पर मजबूर कर देती हैं। ऐसे ही एक मामले में बीती
रात युवक ने जुएं में हारने के बाद कर्ज बढ़ जाने पर
शराब के साथ सल्फास का सेवन कर दिया जिससे
उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस ने
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विवरण के अनुसार मोहल्ला रामनगर निवासी
दुर्गाचरण सैनी (28वर्ष) पुत्र ब्रहमानंद काफी लंबे समय
से शराब और जुएं का लती था। घरवालों के लाख मना
करने पर भी वह नहीं माना और इस लत का शिकार
बना रहा जिसके चलते उसे आत्महत्या जैसा कदम
उठाना पड़ा।

 बताया जाता है कि मृतक जुए में
काफी रुपये हार चुका था उसके बावजूद भी उसने
अपनी लत को मिटाने के लिए साहूकारों से करीब
1.50 लाख रुपये का कर्ज ले लिया। जब कर्ज की
वापसी के लिए लोगों ने उस पर दबाव बनाया तो वह
एक सप्ताह पूर्व घर से बिना बतायें कहीं चला गया।
बीती शाम वह अपनी फूलों की दुकान जो कि
मोहल्लें में ही स्थित है पर बदहवास हालत में पहुंचा
जहां पर मौजूद उसके भाई राजकुमार ने समझा कि
शायद दुर्गाचरण ने ज्यादा शराब पी ली है जिसकी
वजह से वह ऐसी हालत में दिखाई दे रहा है। काफी देर
बाद भी जब दुर्गाचरण को होश नहीं आया तो उसके
भाई ने उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती
कराया। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि मृतक ने कर्ज से परेशान होकर
शराब के साथ सल्फास का सेवन किया था।
जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी भी उसकी
आदतों से परेशान होकर कुछ दिन पूर्व अपने मायके
चली गई थी। मृतक के एक पुत्र और एक पुत्री है। घटना
की जानकारी जैसे ही पुलिस प्रशासन को हुई तो
कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment