मन्दसौर। जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत सम्पूर्ण 440 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित शासकीय भवनों में हर ग्राम पंचायत एक-एक भवन पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण वर्षाकाल में पूर्ण करने के निर्देश सभी पंचायत सचिवों को दिये गये थे, ताकि वर्षाजल संचित कर जिले में 440 वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण पूरा कर जिला प्रदेश में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सके। इस लक्ष्य की प्राप्ति में सर्वप्रथम जिले के मन्दसौर ब्लॉक ने अपनी सभी ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत लक्ष्य 119 को प्राप्त कर जिले में प्रथम तथा संभवतः प्रदेश में भी प्रथम स्थान अर्जित किया है।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती बाटड ने आज बताया कि मन्दसौर जनपद अब एक ऐसी जनपद हो गई है, जहां कि सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट का निर्माण कर लिया गया है। इसी तरह जिले की अन्य जनपद पंचायतों में मल्हारगढ़ में 55, सीतामउ में 38, गरोठ में 18 तथा भानपुरा में 38 वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण पूर्ण कर लिया है। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत सचिवों को ग्राम पंचायत में स्थित ग्राम पंचायत का कार्यालय, शासकीय स्कूल, अस्पताल या अन्य कोई भी शासकीय भवन जहां पूर्व में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण नहीं हुआ है, इनमें से किसी भी एक भवन पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराने का लक्ष्य दिया गया था।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती बाटड ने आज बताया कि मन्दसौर जनपद अब एक ऐसी जनपद हो गई है, जहां कि सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट का निर्माण कर लिया गया है। इसी तरह जिले की अन्य जनपद पंचायतों में मल्हारगढ़ में 55, सीतामउ में 38, गरोठ में 18 तथा भानपुरा में 38 वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण पूर्ण कर लिया है। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत सचिवों को ग्राम पंचायत में स्थित ग्राम पंचायत का कार्यालय, शासकीय स्कूल, अस्पताल या अन्य कोई भी शासकीय भवन जहां पूर्व में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण नहीं हुआ है, इनमें से किसी भी एक भवन पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराने का लक्ष्य दिया गया था।
0 comments:
Post a Comment