ब्रेकिंग न्यूज़ बदहाल बिजली

ब्रेकिंग न्यूज़ बदहाल बिजली
नरेद्र मोदी के प्रधानमन्त्री जे बाद उनके संसदी इलाका वाराणसी में एक सबसे बड़ी राहत बिजली मिली थी लेकिन इन दिनों यह भी छिन गई हे जबर्दस्त चिलचिलाती धुप में बिजली की जबर्दस्त कटौती ने पुरे जिलो को रुला दिया हे।आधी रात की कटौती ने जहा सोने अधिकार छिन लिया हे वाही दिनभर बिजली की आवाजाही ने अस्त वयस्त कर दिया हे वैसे ये हाल सिर्फ वाराणसी ही नहीं बल्कि पुरे पूर्वांचल का हे ।
प्रधानमन्त्री का सांसदी इलाका होने के नाते काशी को 24 घँटे बिजली देने निर्देश हुआ था लेकिन इधर कुछ दिनों से बिजली विभाग ने इस आदेश की धज्जिया उड़ा कर रख दी हे।
अब शहर  को 14-16 घँटे ही आपृति हो पा रही हे सोमवार की रात 12:30 से दो बजे हुई कटौती के चलते लोग सो नहीं सके थे कि मंगलवार को दिन में 9:40 पर दोबारा कटौती शुरू हो गई ।आपूति बहाल होती हे तो ट्रिपिंग का दौर शुरू हो जाता हे इसके चलते इंवेटर भी दे गए । यही हाल बुधवार को भी रहा ।इसके चलते सबसे अधिक परेशान पक्कमहल इलाके में हो रही हे फिर नई सड़क काली महल पानदरीबा तुलसी कुआ सिगरा मदनपुरा रामापुरा टेलियाना और भी विभिन जगह बिजली कटौती के चलते इन इलाको में पेयजल की आपृति हे भी नहीं हे पा रही हे हलाकि पूर्वांचल विधुत निगम के प्रबंध निदेशक अजय कुमार सिंह का कहना हे की कई उत्पादन इकाइयां ठप होने के करड़ भरपूर बिजली नहीं मिल पा रही हे समस्या चाहे जो भी  पर इसके चलते सभी बदहाल हे।रोगिया बच्चे खासकर किसानो को सब से जादा दिक्कत आ रही हे बिजली न रहने से फ्लोर मिल पावरलूम अदि यूनिट्स भी नहीं चल पा रही हे जिससे अब तक कई करोड़ का नुकसान हो चूका हे अब समय पर बिजली बिल अदा न करने पर कनेक्सन काटने की करवाई करने वाले बिजली विभाग यह कहकर कैसे बच सकता हे की उत्पादन ठप हे क्या विधुत उतभोगता भी बिल मांगने पर ऐसा ही कुछ जवाब दे सकते हे।......

By- Sheru Khan ( E & E NEWS )
7860723699

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment