उत्तर प्रदेश :::--- सुबह 7 बजे तक की बड़ी खबरें

लखनऊ - मुख्यमंत्री अखिलेश ने आज बुलाई कैबिनेट मीटिंग, एनेक्सी में सुबह 10 बजे से होगी कैबिनेट बैठक, अनुपूरक बजट को दी जाएगी बैठक में मंजूरी, होमगार्ड प्रशिक्षण और वेतन विसंगति पर होगा विचार, सचिवालय चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के वेतन उच्चीकृत पर विचार, दैनिक/संविदाकर्मियों के विनियमितीकरण के संबंध में विचार, मुरादाबाद में आधुनिक स्लॉटर हाउस संबंधी योजना को अनुमति, रामपुर में कूड़े से विद्युत उत्पादन संबंधी प्रोजेक्ट पर विचार, यूपी नगर पालिका सेवा नियमावली 2015 के प्रख्यापन पर विचार, यूपी पुलिस मोटर परिवहन शाखा नियमावली 2015 को अनुमोदन, यूपी पुलिस रेडियो नियमावली 2015 का होगा अनुमोदन, यूपी उप निरीक्षक,निरीक्षक सेवा नियमावली को अनुमोदन, सचिवालय कंप्यूटर सहायक सेवा नियमावली 2015 का प्रख्यापन, यूपी पशु चिकित्सा सेवा नियमावली 2015 में संशोधन, फिल्म दृश्यम को टैक्स फ्री करने पर होगा विचार, बेगम अख्तर पुरस्कार दिए जाने के संबंधी नियमावली में संशोधन, आयूर्वेदिक,यूनानी डॉक्टरों को अंग्रेजी दवा के प्रयोग के अधिकार के संबंध में

सीतापुर-महमूदाबाद थाने में किशोरी की मौत का मामला,3 पुलिसकर्मियों समेत होमगार्ड पर कार्रवाई,एसपी ने एचसीपी,मोहर्रिर,सिपाही किया सस्पेंड,होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए एसपी ने लिखा पत्र,होमगार्ड कमांडनेंट को एसपी ने लिखा लेटर

आगरा-गर्मी में दम घुटने से 3 नवजात बच्चों की मौत,आक्रोशित परिजनों ने जमकर वार्ड में काटा हंगामा,3 घंटे से मेडिकल कॉलेज में नही आ रही बिजली लापरवाह डॉक्टर मेडिकल कॉलेज छोड़कर भागे


गोरखपुर - खेल-खेल में किशोर की गला घोंटकर हत्या, साथ में खेल रहे बच्चों ने दबाया गला, चिलुआताल बुढ़ियाबारी गांव की घटना

कानपुर - पत्नी का अपहरण कर हत्या का मामला, हत्या के आरोपी दारोगा के परिजनों का कारनामा, जिला जेल में दारोगा से मिलने को गलत नाम से दी अर्जी, जेल अधीक्षक ने पुलिस को दी जानकारी, एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने जेल में जांच की, प्रतापगढ़ में तैनात दारोगा ज्ञानेंद्र ने की थी पत्नी की हत्या

गोरखपुर - कूड़ा फेंकने के विवाद में दबंगों ने महिला को पीटा, सपा विधायक के दबाव में पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस, गुलरिहा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर का मामला

मिर्जापुर - युवक का बोलेरो सवार बदमाशों ने किया अपहरण, अदलहाट थाना क्षेत्र के परसबंधा गांव की घटना, पीछा करने पर युवक को छोड़कर बदमाश फरार, चंदौली के चकिया रोड पर फेंककर बदमाश फरार, चुनार थाने के शिवपुर गांव का निवासी है युवक

लखनऊ - पर्यटन निगम सूबे के 3 शहरों में चलवाएगा तांगे, लखनऊ,कन्नौज,आगरा में तांगा चलाने की योजना, पर्यटकों को लुभाने के लिए निगम की अनोखी पहल, पर्यटन निगम घोड़े और तांगे की करेगा खरीद

लखनऊ - पर्यटन निगम की बोर्ड बैठक में अहम फैसला, लखनऊ हाट में एसी लगाने के प्रस्ताव पर मुहर, एसी लगाने के लिए शासन से मांगेंगे धनराशि

लखनऊ - ईटीवी की खबर का असर, बेसिक शिक्षामंत्री रामगोविंद चौधरी ने दी मंजूरी, बजट से संबंधित फाइलों को कैबिनेट मंत्री की मंजूरी, आज की कैबिनेट बैठक में रखा जाना है प्रस्ताव, दोपहर से विभाग के अफसर भटक रहे थे मंजूरी को

चंदौली - दबंगों ने किराएदार परिवार पर ढाया कहर, महिलाओं,बच्चों को पीटकर घर से निकाला, घर से सामान निकालकर सड़क पर फेंका, मुगलसराय के राममंदिर इलाके की घटना

लखनऊ - क्विंस इंटर कॉलेज में नहीं बंट रहा मिड-डे मील, एजेंसी को डिबार करने के बाद से नहीं बटा मील, खाने में कीड़ा मिलने पर डीबार की गई थी एजेंसी, एजेंसी की गलती की सजा भुगत रहे स्कूली बच्चे

लखनऊ - सीएम अखिलेश ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा, यूपी-हरियाणा को जोड़ने वाले सेतु और मार्ग का मामला, सीएम ने वैकल्पिक स्थल चयन करने का किया अनुरोध, दोनों राज्यों के लिए सेतु बहुत जरुरी है-सीएम अखिलेश

लखनऊ - गवर्नर ने लोकसभा-राज्यसभा सांसदों को पत्र लिखा, एक साल की कार्यावधि में मुलाकात नहीं हुई-गवर्नर, आप महानुभावों से भेंट कर प्रसन्नता होगी-राम नाईक

लखनऊ -मुख्य सचिव आलोक रंजन ने दिए निर्देश, कौशल विकास मिशन में पंजीकरण फिर शुरू करें, अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिलाने हेतु पंजीकरण प्रक्रिया को, पंजीकरण का नवीनीकरण,निरस्तीकरण कराया जाये- रंजन

अमेठी - स्वास्थ्य कर्मी की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, पीपरपुर थाना क्षेत्र के त्रिसुंड़ी गांव की घटना

आगरा - मुख्य सचिव आलोक रंजन ने अफसरों को दिए निर्देश, तय समय में पूरा करें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे-सीएस, 'निर्धारित मानक,गुणवत्ता के साथ हर हाल में पूरा करें हाइवे'

लखनऊ - कूड़े के नाम पर ज्योति इन्वायरो टेक का फर्जीवाड़ा, बगैर मंजूरी शिवरी में कूड़ा निस्तारण प्लांट शुरू, प्रदूषण बोर्ड की बगैर मंजूरी के शुरू किया प्लांट, पूरे शहर के लिए बनना था कूड़ा निस्तारण प्लांट, प्लांट में सिर्फ आलमबाग के कूड़े की होगा ट्रीटमेंट, प्लांट के नाम पर ज्योति इन्वायरो टेक ने डकारे करोड़ों

लखनऊ - ब्लड बैंक में छापेमारी के लिए ड्रग इंस्पेक्टर तैयार, 6 जिलों के ड्रग इंस्पेक्टर लखनऊ पहुंचे, कल से लखनऊ के ब्लड बैंकों पर होगी छापेमारी

कानपुर - बिजली का करंट लगने से युवक की मौत, परमट मंदिर में बिजली के पोल में उतरा करंट, सावन के सोमवार में दर्शन करने गया था युवक, ग्वालटोली थाना क्षेत्र में परमट मंदिर की घटना

मुजफ्फरनगर - बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर से कांवड़िया की मौत, 1 घायल कांवड़िए को मेरठ रेफर किया गया, नगर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना की घटना

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment