विद्युत टीम पर हमले के मामले में 14 के खिलाफ मुकदमा

जालौन-उरई। मोहल्ला बापू साहब में चेकिंग करने गई विद्युत टीम पर हमले के मामले में 14 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। उधर दूसरे पक्ष से भी एक महिला ने चेकिंग के बहाने उसके साथ नहाते समय अभद्र व्यवहार करने का आरोप चेकिंग टीम पर लगाया है। पुलिस का कहना है कि महिला के भी प्रार्थना पत्र की जांच की जा रही है।
सहायक अभियंता मीटर धर्मवीर सिंह ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी जिसमें पूर्व सभासद शशांक चैहान उर्फ सोनू व संतराम शिवहरे को नामजद करते हुए आरोपियों पर चेकिंग के कागज छीनने, मीटर तोड़ने और कर्मचारियों के साथ बर्बर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। दूसरी ओर संतराम शिवहरे की पत्नी ने भी एक तहरीर दी है जिसके मुताबिक विद्युत चेकिंग टीम जिस समय उसके घर में घुसी उसके अलावा कोई अन्य घर में मौजूद नहीं था। वे उस समय नहा रहीं थी फिर भी चेकिंग टीम के लोगों ने बेहूदगी की। वे धड़धड़ाते हुए उसके पास चले आये जबकि वह बेपर्दा थी। उन्होंने उस पर अश्लील फिकरे कसने की भी हिमाकत की। कोतवाल ने कहा कि महिला के आरोपो की जांच की जायेगी।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment