डीजी अभियोजन डॉ. सूर्य कुमार ने की सजा कराओ अभियान की समीक्षा

हत्या, रेप और अन्य मामलों में अपराधियों को सजा दिलाने को लेकर दिखे संतुष्ट

प्रदेश में अपराधियों को सजा दिलाने को लेकर शुरू किए गए सजा कराओ अभियान की समीक्षा करने के लिए डीजी अभियोजन डॉ. सूर्य कुमार शुक्रवार को बनारस पहुंचे. उन्होंने कमिश्नरी सभागार में पुलिस अधिकारियों, वकीलों और कानून के जानकारों संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने बनारस समेत प्रदेश भर में अपराधियों को दी गई सजा की समीक्षा की. बैठक में साफ किया कि पुलिस मौका ए वारदात से ढेरों सबूत इकठ्ठा करे ताकि अपराधी को कड़ी सजा दिलाई जा सके. उन्होंने माफिया के खिलाफ चल रहे मामलों में सबूतों को एकत्र कर उनके कानूनी शिकंजे को मजबूत करने की बात भी कही.

बच्चियों संग अपराध में सख्त

डीजी अभियोजन ने बैठक के दौरान प्रदेश में बच्चियों के साथ हो रहे अपराध में पॉक्सो के तहत होने वाली कार्रवाई को संतोषजनक बताया. वहीं कई दूसरे जिलों में हत्या, एसिड अटैक को अंजाम देने वालों को भी हुई सजापर संतोष व्यक्त किया. बनारस में सारनाथ में एक रेप के आरोपी शंकर हरिजन को दस साल की सजा सुनाई गई है. इसे लेकर डीजी ने अभियोजन पक्ष को गुड वर्क कहा. उन्होंने बताया कि बनारस में दोषियों को सजा दिलाने के मामले में काम अच्छा हो रहा है. इसके तहत मादक पदार्थो की तस्करी में आरोपी को दस वर्ष, सारनाथ में ही एक गैर इरादतन हत्या के मामले में तीन लोगों को दस वर्ष की सजा, मिर्जामुराद में एक हत्या के प्रकरण में दो लोगों को अजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. इसके अलावा भी मंडुवाडीह, कैंट और अन्य थाना क्षेत्रों में रेप के मामले में दोषियों को मिली सजा पर डीजी संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि जरूरी है कि आरोपी को उसके अपराध की सजा मिले. इसके लिए अभियोजन को सख्त होना होगा.
Reporting ankit kushwaha

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment