जानिये गाँधी के पुतले को मारने वाली की कहानी !E&E NEWS EXCLUSIVE

30 जनवरी की बात है. सालों पहले इस दिन गांधी मारे गए थे. 2019 में इसी दिन फिर खबर आई. किसी ने गांधी की तस्वीर को गोली मारकर जाने किस जन्म का गुबार निकाला है. ये कारनामा किया हिंदू महासभा ने. इसके कुछ लोगों ने अलीगढ़ में एक प्रोग्राम किया. इसमें संगठन की एक नेता- पूजा शकुन पाण्डेय ने गांधी के पुतले को नकली गोली मारी. पूजा के साथ 12 और भी लोग थे इसमें शामिल. सबके खिलाफ केस दर्ज़ हुआ. खबर आई, तो पूजा की कई पुरानी तस्वीरें भी शेयर होने लगीं. इनमें वो बीजेपी के कई नेताओं के साथ नज़र आ रही थीं.





राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर हिन्दूवादियों ने न सिर्फ गांधी के पुतले को गोली मारी बल्कि उसे फूंका भी । अलीगढ़ में गोडसे अमर रहे हैं और महात्मा गांधी मुर्दाबाद के नारे भी लगे। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो और फ़ोटो वायरल हुई दिल्ली तक हड़कंप मच गया । 







आनन फानन में पुलिस सक्रिय हुई और मुकद्दमा दर्ज किया गया । गांधी पार्क थाने के एसआई संजीव कुमार ने इस मामले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय, उनके पति अशोक कुमार पांडेय, मनोज, राजीव, जयवीर शर्मा, अभिषेक, गजेंद्र कुमार, अनिल वर्मा, महिला कार्यकर्ता उत्तमा सिंह व एक अज्ञात सहित कुल दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सिटी आशुतोष द्विवेदी के ने एक आरोपी के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है । वहीं हिंदूवादी नेत्री पूजा शकुन पांडेय अपने साथियों के साथ फरार हैं ।

दरअसल अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पाण्डेय ने बुधवार को महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि को नाथूराम गोडसे की याद में शौर्य दिवस के रूप में मनाया। पूजा शकुन ने गांधी जी के पुतले को तीन गोली मारकर उसका दहन किया। बी दास कंपाउंड जीटी रोड पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम का नाम महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की याद में शौर्य दिवस रखा था। इसमें पूजा शकुन पांडेय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को गद्दार बताया। गोडसे को भगवान कृष्ण की संज्ञा दी।





 शकुन ने कहा कि अगर गांधी और जीवित रहते तो देश का विभाजन और कई बार हो जाता। इसीलिए गांधी की तस्वीर को तीन गोली मार कर उनका पुतला भी दहन किया। नाथूराम गोडसे ने देश का बंटवारा कराने वाले का वध किया था। इसीलिए अखिल भारत हिंदू महासभा 30 जनवरी को गांधी वध को शौर्य दिवस के रूप में मनाती है। जैसे गोडसे ने गांधी के वध किया था, ठीक उसी तरह से महासभा ने भी प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि हम गोडसे पर गर्व करते हैं।




हिन्दू महासभा के सदस्यों की ओर से महात्मा गांधी के पुतले पर गोली चलाने और नाथूराम गोडसे को फूलों की माला पहनाने के विरोध में कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन करने जा रही है. सरकार की ओर से समुचित कार्रवाई नहीं होने पर चार जनवरी को 10 बजे दिन में कांग्रेस नेता सड़कों पर उतरेंगे.

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को गांधी के पुतले पर गोली मारता वीडियो सामने आया था.
कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पवन खेड़ा ने कहा कि सरकार की ओर से कार्रवाई करने की प्रतीक्षा के बाद पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार है. ऐसे में ऐसी घटनाओं के लिए सरकार को जवाब देना चाहिए.
उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में कोई मेंबरशिप रजिस्टर होता ही नहीं है. आज कोई मेंबर है और कल वह किसी मामले में रंगों हाथ पकड़ा गया तो कहेंगे कि वह मेंबर है ही नहीं. क्योंकि रजिस्टर ही नहीं है.”
उन्होंने कहा कि आरएसएस की विचारधारा परछाई में रहने वाली विचारधारा है. उन्होंने कहा,  “अगर कोई गलत काम करता हुआ पकड़ा जाता है तो कहते हैं कि हमारा तो कोई मतलब ही नहीं है.”

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment