फुटबॉल फीवर!एशिया कप में क्या खेलेगा भारत?

पूर्व मिडफील्डर रेनेडी सिंह इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि भारतीय टीम अपने अगले मैच से अंक लेकर एएफसी एशियाई कप के नाकआउट चरण में जगह पक्की करने में सफल रहेगी। भारत ने ग्रुप चरण के पहले मैच में थाईलैंड को 4-1 से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया था लेकिन दूसरे मैच में उन्हें मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस टूर्नामेंट के भारत में प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स से विशेषज्ञ के तौर पर जुड़ने वाले रेनेडी ने कहा , ‘‘ मैं भारत को नाकआउट दौर में देखना




 पूर्व मिडफील्डर रेनेडी सिंह इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि भारतीय टीम अपने अगले मैच से अंक लेकर एएफसी एशियाई कप के नाकआउट चरण में जगह पक्की करने में सफल रहेगी। भारत ने ग्रुप चरण के पहले मैच में थाईलैंड को 4-1 से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया था लेकिन दूसरे मैच में उन्हें मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस टूर्नामेंट के भारत में प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स से विशेषज्ञ के तौर पर जुड़ने वाले रेनेडी ने कहा , ‘‘ मैं भारत को नाकआउट दौर में देखना चाहता हूं और ऐसा अगले मैच से अंक मिलने पर भी संभव होगा।’’ भारत के दो मैचों में तीन अंक हैं और वह यूएई के बाद तालिका में दूसरे स्थान पर है। थाईलैंड के भी दो मैचों में तीन अंक हैं लेकिन गोल अंतर के आधार पर वह तीसरे स्थान पर है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment