आटा-चुर्खी मार्ग को 6.73 करोड़ की राशि स्वीकृत
-----------------------------
आटा चुर्खी मार्ग निर्माण के लिए 6.73 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। इसका निर्माण हाट मिक्स से कराया जायेगा। इस मार्ग के निर्माण हो जाने से महेबा ब्लाक के कई गांवों के ग्रामीणों को बाहरी रोजगार अवसर मिलने के साथ गांवों का विकास होगा।
महेबा ब्लाक के कई गांवों को सीधे कानपुर झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाले आटा चुर्खी मार्ग की हालत तीन वर्षों से बहुत खराब थी। पूरी सड़क पर गहरी नाली व गड्ढे हो गये थे। इस मार्ग पर चलने वाले बाइक सवार आये दिन गिरकर घायल होते थे। क्षेत्रीय विधायक उमाकांति सिंह ने इस मार्ग के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के द्वारा प्रस्ताव शासन को भिजवाया। ग्रामीणों की गंभीर समस्या को दृष्टिगत रखते हुए शासन ने 10 किमी मार्ग के निर्माण के लिए 6 करोड़ 73 लाख की धनराशि स्वीकृत कर दी है। विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव लोक निर्माण ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि इस मार्ग की मोटाई 60 सेमी होगी।
रिपोर्ट :- रमा कान्त सोनी 9005208607 ऊरई सम्वाददाता ( जालौन )
-----------------------------
आटा चुर्खी मार्ग निर्माण के लिए 6.73 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। इसका निर्माण हाट मिक्स से कराया जायेगा। इस मार्ग के निर्माण हो जाने से महेबा ब्लाक के कई गांवों के ग्रामीणों को बाहरी रोजगार अवसर मिलने के साथ गांवों का विकास होगा।
महेबा ब्लाक के कई गांवों को सीधे कानपुर झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाले आटा चुर्खी मार्ग की हालत तीन वर्षों से बहुत खराब थी। पूरी सड़क पर गहरी नाली व गड्ढे हो गये थे। इस मार्ग पर चलने वाले बाइक सवार आये दिन गिरकर घायल होते थे। क्षेत्रीय विधायक उमाकांति सिंह ने इस मार्ग के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के द्वारा प्रस्ताव शासन को भिजवाया। ग्रामीणों की गंभीर समस्या को दृष्टिगत रखते हुए शासन ने 10 किमी मार्ग के निर्माण के लिए 6 करोड़ 73 लाख की धनराशि स्वीकृत कर दी है। विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव लोक निर्माण ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि इस मार्ग की मोटाई 60 सेमी होगी।
रिपोर्ट :- रमा कान्त सोनी 9005208607 ऊरई सम्वाददाता ( जालौन )
0 comments:
Post a Comment