पंडया का छोड़ा कोहली ने साथ दिया ये बयान !

चर्चित टीवी शो 'कॉफ़ी विद करन' में महिलाओं पर की विवादित टिप्पणियों से आलोचना में घिरे टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल को लेकर खड़ा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा.





कोहली ने इन सवालों के जवाब में कहा, ''गुरुवार और उससे कुछ पहले ही हमें इस बारे में पता चला है. हम सभी को बोर्ड के फ़ैसले का इंतज़ार है. इसी के बाद हमें पता चलेगा कि अब क्या किया जाना चाहिए.''
कप्तान इस बात को लेकर चिंतित दिखे कि इस घटनाक्रम की वजह से पंड्या-राहुल को बाहर करना पड़ सकता है और इसका असर वर्ल्ड कप की तैयारियों पर पड़ सकता है.
उन्होंने कहा, ''अब क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले ज़्यादा मैच नहीं खेले जाने हैं, और हम चाहते हैं कि वही टीम खेले, जो बिना किसी बड़े बदलाव के विश्व कप में उतरने वाली है. हम चाहते हैं कि ये सभी लड़के साथ खेलें.''




''इस मामले में जसप्रीत बुमराह अपवाद हैं, क्योंकि उन्हें काफ़ी टेस्ट मैच खेलने की वजह से आराम दिया गया है. इसके अलावा ज़्यादा बदलाव की गुंजाइश नहीं है. टीम में एक दो स्पॉट हैं जिन्हें लेकर फ़ैसले हो सकते हैं. लेकिन बाकी टीम में बड़े बदलाव की ज़रूरत नहीं होगी.''
जब कोहली से इस घटना पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया तो उन्होंने साफ़ कहा, ''जो कुछ हुआ, दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन कुछ चीज़ें होती हैं, जो आपके नियंत्रण से बाहर होती हैं. आपको बैठकर बस देखना होता है कि सामने क्या कुछ हो रहा है या होगा. आप कुछ कर नहीं सकते.''
''कॉम्बिनेशन और टीम बैलेंस के लिहाज़ से देखें तो सच है कि जब ऐसा कुछ होता है तो आपको देखना होता है कि अब आप कौन सी टीम मैदान पर उतारेंगे. बोर्ड की तरफ़ से फ़ैसला आएगा तो हमें भी बदलाव करने होंगे. अभी तो हम इंतज़ार कर रहे हैं.''

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment