पुत्तन भैया ले रहे तलाक!

टीवी अभिनेता संदीप आनंद पत्नी से अलग होने जा रहे हैं। संदीप को लोकप्रिय टीवी सीरियल 'मे आय कम इन मैडम' में देखा गया था। गौरतलब है कि संदीप और उनकी पत्नी ने तलाक के लिए अर्जी डाल दी है और दोनों अब अलग रह रहे हैं। संदीप की साल 2012 में ही शादी हुई थी। संदीप कभी भी अपनी निजी जिंदगी और शादी को लेकर कोई बात नहीं किया करते थे। अब वह टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' में दिखाई देते हैं। 







बॉलीवुडलाइफ की खबर के मुताबिक, संदीप अपनी शादीशुदा लाइफ से तंग आ गए थे। वह इसे लेकर पूरी तरह से असमंजस की स्थिति पड़ गए थे। एक्टर ने बताया कि 'मैं एक छोटे से कस्बे उज्जैन का रहने वाला हूं, जब मैं साल 2006 में मुंबई आया तो मुझे थिएटर के एक्ट के आधार पर कुछ शो मिल गए, और मां-बाप के दबाव के चलते एक ऐसी लड़की से शादी करनी पड़ी जिसे मैं जानता तक नहीं था,


'मैंने महसूस किया कि हम दोनों की सोच बहुत अलग है,  वह भी एक छोटे से कस्बे की थी और मैं अब मुंबई में रह रहा था, अलग समाज और अलग सस्कृति, लेकिन मैंने अपनी कुछ जिम्मेदारियां भी निभाई, मैंने शादीशुदा जिंदगी को बेहतर बनाने की हरसंभव कोशिश की और 7 साल तक इस रिश्ते को बनाकर रखने की लाख प्रयास किये लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसलिए मुझे इस फैसले पर आना पड़ा है।'


CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment