दरअसल, साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में श्रीसंथ और क्रिकेटर हरभजन सिंह के बीच जमकर बवाल मचा था। एक मैच के दौरान श्रीसंथ रोने लगे जिससे नाराज हरभजन सिंह ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। घटना के बाद श्रीसंथ फील्ड पर ही रोने लगे। उस वक्त इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस घटना के बाद हरभजन को 11 मैच के लिए बैन कर दिया गया था। उन्होंने इसे अपने करियर की बड़ी भूल बताई थी।
बिग बॉस के घर में श्रीसंथ समय-समय पर क्रिकेट के बारे में बातें करते रहते हैं। अब पहली बार उन्होंने शो में इस 'थप्पड़ कांड' पर चुप्पी तोड़ी है। सुरभि राणा से बातचीत करते हुए श्रीसंथ ने इसका जिक्र किया और कहा कि 'आज मैं इस पूरे घटना की सच्चाई बताना चाहता हूं।'
बिग बॉस 12 में क्रिकेटर श्रीसंथ ने धमाल मचा रखा है। वो लगातार अपने कारनामों की वजह से सुर्खियां बटोरने में कामयाब हो रहे हैं। श्रीसंथ ना केवल बिग बॉस के घर में आए दिन विवाद खड़े करते रहते हैं बल्कि घर से बाहर भी उनका विवादों से पुराना नाता रहा है। वो यहां अपनी इमेज सुधारने के लिए आए हैं ऐसे में श्रीसंथ ने खुद से जुड़े एक विवाद का खुलासा किया।
0 comments:
Post a Comment