दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की इस समय खूब चर्चा हो रही है । इटली से शादी कर लौटे इस नए-नवेले जोड़े ने 21 नवंबर को बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी दी । इस रिसेप्शन में दीपिका और रणवीर के करीबी रिश्तेदारों के अलावा स्पोर्ट्स जगत की कई हस्तियां नजर आईं । वहीं दीपिका और रणवीर रॉयल लुक में दिखे ।
दीपिका और रणवीर की शादी का ये पहला रिसेप्शन था । अभी 3 रिसेप्शन और बाकी हैं जो मुंबई में होंगे । दीपिका और रणवीर के रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं । साथ ही कुछ वीडियो भी सामने आए हैं ।

तस्वीरों और वीडियो में दीपिका और रणवीर छाए रहे लेकिन एक और लड़की थी जिसपर शायद फैंस की नजर नहीं गई होगी । ये लड़की है रणवीर सिंह की साली अनीशा पादुकोण। जी हां, दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा को भी आप कम मत समझिए ।
0 comments:
Post a Comment