सैफ ने ऐसी की बात, बेटी ने बंद किये कान !

नई दिल्ली: करण जौहर अपने फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण' के छटवें सीजन से टीवी पर वापसी कर रहे हैं. इस शो में करण जौहर अपने खास अंदाज में सेलेब्स के दिलों की बात निकलवाते नजर आएंगे. अगले हफ्ते प्रसारित होने वाले एपिसोड में करण के साथ सैफ अली खानऔर उनकी बेटी सारा अली खान नजर आने वाली हैं. शो के प्रोमो वीडियो में पिता और बेटी अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे करते हुए दिख रहे हैं.  

होस्ट करण जौहर ने जब सैफ अली खान से करीना कपूर के जिम लुक को लेकर सवाल किया. जवाब में सैफ बोलते हैं, 'जब करीना जिम के लिए जाती हैं तो मैं बेडरूम में उनके जिम लुक का क्लोज अप लुक ले लेता हूं.' इसके बाद करण पूछते हैं कि आप उनको निकलने से पहले चेक करते हैं ? तपाक से सैफ कहते हैं, ''बिल्कुल, मैं उनको जाते और आते वक्त चेक करता हूं.'' यह सुनकर सारा अली खान अपने कान बंद कर लेती हैं. हालांकि, इसके बाद टॉपिक बदलते हुए करण ने सारा को लेकर सवाल पूछने शुरू कर दिए.

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment