रणवीर दीपिका की शादी में परोसे जाएंगे अनोखे व्यंजन!




रणवीर और दीपिका की शादी उनके फैन्स के लिए एक ट्रेंड बन चुकी है। ऐसे में उनके फैन्स को उनकी पल-पल की खबर का इंतजार है। ऐसे में इटली में हो रही इस शादी का फूड मेन्यू भी अब सामने आ गया है जिसमें बहुत ही लजीज खाना मेहमानों के लिए परोसा जाएगा। तो चलिए बताते हैं 14 तारीख को होने वाली दीपवीर की इस शादी में क्या होगा खाने में खास
शादियों में खाना सबसे अहम माना जाता है। ऐसे में शादी में आए मेहमानों की नजर भी  खाने की टेबल पर टिकी रहती है। दरअसल, उनका ध्यान इस तरफ होता है कि खाने की टेबल पर क्या-क्या खास डिश है। बात करते हैं दीपवीर के वेडिंग फूड मेन्यू की। सबसे पहले आपको बता दें कि दीपवीर की दो संस्कृति (नॉर्थ-साउथ) के रीति-रिवाजों के तहत शादी होगी।
इस हिसाब से इनकी शादी में नॉर्थ और साउथ दोनों ही संस्कृतियों का खाना मेहमानों के लिए परोसा जाएगा। साउथ डिश में डोसा, इडली और चावल से बनी कई तरीके की डिश थालियों में नजर आएंगी। वहीं, शादी में पंजाबी डिश भी परोसी जाएंगी। दूसरी तरफ कॉन्टिनेंटल डिश और फिंगर फूड भी खाने की लिस्ट में शामिल  होंगे।
बता दें स्ट्विजरलैंड से स्पेशल शेफ बुलाए गए हैं जो कि शादी का केक बनाने के साथ-साथ कई तरह की डेसर्ट्स का स्वाद भी शादी में आए मेहमानों को देंगे।  कुल मिलाकर दीपवीर की शादी में बनने का वाला यह खाना यकीनन इटली वाले कुछ मेहमानों के मुंह में पानी ला देगा।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment