सैफ अली खान दिखे खून से लतपथ!

सैफ अली खान की हाल ही में ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर सभी चौंक गए। दरअसल, सैफ को हाल ही में गाड़ी में स्पॉट किया गया, लेकिन इस दौरान उनके सिर और कपड़ों पर खून दिखा। हालांकि वो इस दौरान बहुत ही नॉर्मली गाड़ी में बैठकर फोन देख रहे थे।

इन तस्वीरों को देखने के बाद कुछ का कहना है कि शायद सैफ शूटिंग खत्म कर सीधे अपने घर के लिए रवाना हुए और इसलिए अपना फेस क्लीन नहीं कर पाए।

लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि अगर ये सच में सैफ के फिल्म का लुक है तो उन्होंने क्यों इस मेकअप को रिमूव नहीं किया।

सैफ की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो वो आज कल फिल्म 'तानाजी' की शूटिंग में बिजी हैं।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment