बिग बॉस 12 में सृष्टि हुईं बाहर!

बिग बॉस 12' के 'वीकेंड के वार' में इस बार शॉकिंग एलिमिनेशन देखने को मिला। इस हफ्ते सृष्टि रोड घर से बाहर हो गई हैं। बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए रोहित, जसलीन, सृष्टि और मेघा नॉमिनेट हुए थे। बाहर आते ही सृष्टि रोड ने बिग-बॉस को लेकर कई खुलासे किए हैं। सृष्टि रोड बिग-बॉस में करणवीर को टॉप 1 में और सुरभि को टॉप 2 में देखना चाहती हैं। इसी बीच सृष्टि रोड ने रोहित के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खुल कर बात की हैं।


बिग बॉस के घर में इस वीकेंड में काफी कुछ हुआ है। इस शो में छोटी बहू, चलती का नाम गाड़ी, इश्कबाज और पुनर्विवाह जैसे सीरियल में नजर आ चुकीं सृष्ट‍ि रोडे आखिरकार बेघर हो होना पड़ा। बता दें कि सृष्ट‍ि बिग बॉस 12 के घर में दो महीने तक रही हैं। 



सृष्ट‍ि ने घर से बाहर आने के बाद दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके लिए ये इविक्शन शॉकिंग है। बेवसाइट हिंदी रस के के मुताबिक सृष्ट‍ि को यकीन नहीं आया कि वे इतनी जल्द बाहर हो जाएंगी। वहीं सृष्ट‍ि ने रोहित के साथ अपने अफेयर की चर्चाओं पर भी खुलकर बात की।




उन्होंने कहा, हमारी दोस्ती बहुत ही पवित्र है। ऐसा कुछ भी नहीं है। रोहित से ज्यादा मेरी बॉन्डिंग करणवीर के साथ थी। लेकिन उनके बच्चे हैं तो लोग उनके साथ मेरा एंगल निकालने की कोशिश नहीं कर रहे थे वहीँ रोहित यंग हैं और मेरी उम्र के आसपास के हैं तो लोगों ने इसे ऐसा बना दिया। हालाँकि घरवालों का ये प्लान फेल हो गया। इसके बाद जब सृष्टि से पूछा गया कि उनके हिसाब से टॉप 3 में कौन जाएगा तो उनका कहना था कि ये तो मैं भी नहीं बता सकती लेकिन मैं चाहती हूँ कि करणवीर टॉप 1 में जाएँ और सुरभि टॉप 2 में रहे। 


CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment