दीपिका पादुकोण की शादी की शुरू हुई तैयारियां

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की रस्‍में शुरू हो गई है. शादी की रस्में पूजा के साथ शुरू हुईं जो दीपिका के होम टाउन बेंगलुरू में हो रही हैं. सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट शालीना नथानी ने एक पूजा समारोह की तस्वीरें साझा कीं है. इन तस्वीरों में दीपिका अपनी हेयर स्टाइलिस्ट गैब्रियल जॉर्जिया के साथ दिखीं और अभिनेत्री ने सब्यसाची के डिजाइन वाले नारंगी आउटफिट पहन रखे थे. उन्‍होंने कानों में बड़े-बड़े झुमके पहन रखे हैं और वे खिलखिलाती नजर आ रही हैं.  नथानी ने तस्वीरों के साथ लिखा, ‘आपको प्यार. आपके लिए बहुत खुश हूं. इसके लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती. आपको दुनिया की सारी खुशियां मिलें.' दीपिका और रणवीर की इसी महीने शादी होने जा रही है.         View this post on Instagram                   Love you to the mooon and back ❤️❤️❤️❤️ So so so so so sooooo happy for you . Cant wait for it all to starttttt ❤️❤️ You deserve all the happiness in the world and more . @deepikapadukone . A post shared by Shaleena Nathani (@shaleenanathani) on Nov 1, 2018 at 11:45pm PDT दीपिका पादुकोण की मां उज्‍जवला पादुकोण शादी के दस दिन पहले होनेवाले दूल्‍हा-दुल्‍हन के लिए बेंगलुरू में नंदी पूजा कराने की योजना बना रही हैं. हिंदू धर्म में मान्‍यता है कि नंदी, भगवान शिव तक भक्‍तों की बात पहुंचाते हैं. शादी से कुछ दिन पहले हो रही यह पूजा इसी रिवाज से जुड़ी हो सकती हैं हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. बेंगलुरु में इस पूजा की बहुत मान्यता है. Pic: Instagram दीपिका और रणवीर कपूर की शादी 14 और 15 नवंबर को होने जा रही है. शादी के वेन्यू की डिटेल अभी सामने नहीं आई हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर और दीपिका की शादी इटली के लेक कोमो में होगी.        

गौरतलब है कि पिछले ही महीने 21 अक्‍टूबर को दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने-अपने पोस्ट में शादी का खुलासा किया था. लंबे समय से दोनों की शादी को लेकर चर्चा हो रही थी, लेकिन दोनों सितारे इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे थे. आखिरकार इस साल के अंत तक दोनों ने अपने रिश्‍ते पर मुहर लगा दी.

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment