इंडोनेशिया में नशे के लिए इस्तेमाल हो रहे सेनेटरी नैपकिन्स ! देखिये कैसे

जकार्ता 
नशे की लत इंसान को क्या करने पर मजबूर कर सकती है इसका उदाहरण इंडोनेशिया में देखने को मिला है। सैनिटरी नैपकिन जिन्हें इस्तेमाल के बाद कूड़ेदान में फेंक दिया जाता है, इंडोनेशिया में युवा इन दिनों उसी यूज्ड सैनिटरी नैपकिन का फिर से इस्तेमाल कर रहे हैं। इसकी वजह बेहद खतरनाक और हानिकारक है। ये युवा नशे के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। 







जकार्ता पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, युवा यूज्ड नैपकिन को उबले पानी में डालकर फिर उस लिक्विड को पी रहे हैं। और उनके मुताबिक वह खुद को आसमान उड़ता महसूस करते हैं। वे अमूमन कचड़े के डिब्बे से नैपकिन निकालते हैं। वे उन्हें उबलते पानी में डालते हैं और फिर उस पानी को ठंडा करके पी रहे हैं। 

उधर, चाइल्ड प्रॉटेक्शन कमिशन के एक सदस्य का कहना है कि नैपकिन का इस्तेमाल वे युवा कर रहे हैं जिनके पास शराब और ड्रग्स के पैसे नहीं हैं। 

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment