मैं नहीं हूँ सैफ के बड़े बच्चों की माँ!बोलीं करीना

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म केदानाथ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच सौतेली मां करीना कपूर ने सारा और उनके भाई इब्राहिम को लेकर एक ऐसी बात कही है। जिसे सुनकर आप इमोशनल हो जाएंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना ने सारा और इब्राहिम के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने दोनों बच्चों को लेकर अपनी राय भी बताई है। करीना का कहना है कि वो सारा और इ्ब्राहिम की सिर्फ दोस्त बन सकती हैं मां नहीं।




करीना ने इसलिए कही ये बात...
करीना कपूर के मुताबिक, 'मैंने हमेशा सैफ से कहा है कि सारा-इब्राहिम और मैं सिर्फ अच्छे दोस्त हो सकते हैं। मैं कभी उनकी मां नहीं बन सकती क्योंकि उनके पास पहले से ही एक बेहतरीन मां है। जिन्होंने उन्हें बेहद प्यार और शानदार तरीके से पाला है। मैं सिर्फ उनकी दोस्त हो सकती हूं। मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं और जब भी उन्हें मेरी सलाह या मदद चाहिए होगी, मैं वहां उनके साथ जिंदगी के हर मोड़ पर रहूंगी।'

पैदाइशी स्टार है सारा...
इसके अलावा जब उनसे सारा अली खान के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सारा एक पैदाइशी स्टार हैं। जो बातचीत में और एक्टिंग में बहुत अच्छी हैं। उन्होंने कहा, 'सारा में सुंदरता और दिमाग का बेहद अच्छा संतुलन है। जो फिल्म इंडस्ट्री में काफी लंबे समय बाद आता है। वो किसी से भी बहुत अच्छे से बात कर सकती है और उसी समय शॉट भी दे सकती है जिसमें वो बहुत ही सुंदर लगती है। उनमें ये सभी चीजें लेने की काबिलियत है और मुझे लगता है कि वो भविष्य में स्क्रीन का सबसे चमकता सितारा होंगी।'

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment