
बिग बॉस में टास्क की गहमागहमी के बीच कंटेस्टेंट एक-दूसरे के संग मस्ती-मजाक भी करते हैं. रिलेक्स और फन के लिए वे स्वीमिंग का सहारा लेते दिखे. बिग बॉस की वूट साइट पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें जसलीन, रोशमी और शिवाशीष के साथ स्वीमिंग पूल में मस्ती करते हुए दिखीं.
रोशमी को तो कई बार पूल में देखा गया है. लेकिन घर में पहली बार जसलीन मथारू स्विम करते देखी गई हैं. वे रेड बिकिनी में नजर आ रही हैं.



0 comments:
Post a Comment