

दीपिका कक्कड़ और नेहा पेंडसे अनूप जलोटा को कैदी बना लेती हैं। दीपिका घर में फोन करती हैं और जसलीन से कहती हैं - 'अगर आप अनूप जलोटा जी को नॉमिनेशन से बचाना चाहती हैं तो कंधे तक बाल करवाएं, सारा मेकअप और कपड़े नष्ट कर दें।' दीपिका की इस मांग को सुनकर जसलीन रोने लगती हैं और घरवालों से बात करती हुई दिखाई दे रही हैं।
दीपिका की मांग से जसलीन पूरी तरह से हिल जाती है। वह घरवालों से कहती हैं 'उस ग्लैमर का भी क्या मतलब है जब वह ऐसा दिखेगा।' तभी अनूप जलोटा जसलीन से कहते हैं कि 'तुम मुझे ज्यादा चाहती हो या फिर कपड़ों को।' वीडियो में जसलीन अनूप जलोटा से रोते हुए कहती हैं कि यह नहीं हो सकता है। तभी अनूप जलोटा कहते हैं क्या जसलीन कपड़ों के लिए।
0 comments:
Post a Comment