बिग बॉस (Bigg Boss) में अनूप जलोटा (Anup Jalota) को लेकर रोमिल और सुरभि राणा भी बात करते नजर आते हैं. सुरभि राणा अनूप जलोटा पर साफ-साफ आरोप लगाती हैं कि अनूप जलोटा अपनी उम्र और बेबी के ग्लैमर का फायदा उठा रहे थे. इस पर वकील रोमिल कहते हैं कि 65 का आदमी है थोड़ा शातिर तो होगा ही. इस पर सुरभि कहती है कि शातिर नहीं वे तो हाई लेवल के डबल ढोलकी हैं. इस तरह सुरभि और रोमिल की ये बातें अनूप जलोटा को हर्ट करती हैं.यही नहीं, उधर जसलीन शिवाशीष के सामने आंसू बहाती नजर आती हैं और उनसे प्रॉमिस लेती हैं कि वे उनके साथ धोखा नहीं करेंगे जबकि दीपक जसलीन को अनूप जलोटा के खिलाफ भड़काते नजर आते हैं. दीपक जसलीन से कहते हैं कि अनूप घर से जाते समय आपको ताना मारकर गए थे कि बाहर जाकर और कपड़े भिजवा दूंगा. इस तरह घर के सभी सदस्य अनूप जलोटा के खिलाफ बातें कर रहे हैं और अनूप जलोटा को भी माजरा समझ आ गया है कि इस घर में कोई किसी का नहीं. हर कोई मुंह पर कुछ और है और पीठ पीछे कुछ और.
AnupJalota
0 comments:
Post a Comment