शशि थरूर ने दिया आपत्तिजनक बयान !

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक बार फिर कांग्रेस को मुसीबत में डालने वाला बयान दिया है. शशि थरूर ने 
बेंगलुरु में एक पत्रकार के हवाले से आरएसएस के एक नेता के बयान का जिक्र किया.


थरूर ने दावा किया कि आरएसएस के एक नेता ने एक पत्रकार से कहा कि मोदी शिवलिंग पर चिपके 
बिच्छू की तरह हैं, जिसे न तो हटाया जा सकता, और ना ही चप्पल से मारा जा सकता है.थरूर की इस टिप्पणी पर फौरन बीजेपी ने आपत्ति जता दी है. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि थरूर की टिप्पणी शर्मनाक है. वहीं भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि थरूर ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं.
बता दें कि थरूर इससे पहले भी कई बार अपने दिए बयानों को लेकर चर्चा में अा चुके हैं. इसी साल जुलाई में उन्‍होंने कहा था कि भारत में कई जगहों पर 'मुस्लिमों की तुलना में गाय' ज्यादा सुरक्षित है.
शशि थरूर की यह टिप्पणी उनके 'हिन्दू पाकिस्तान' के बयान के बाद सामने आई थी, जिसकी उनके राजनीतिक विरोधियों ने आलोचना की थी. थरूर ने ट्विटर पर लिखा, 'भाजपा के मंत्रियों का सांप्रदायिक हिंसा में कमी के बारे में दावा तथ्यों पर खरा क्यों नहीं उतरता. ऐसा प्रतीत होता है कि कई जगहों पर मुस्लिम की तुलना में गाय सुरक्षित है.'




 with your hand & you cannot hit it with a chappal either."

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment