विराट ने तोड़े सारे रिकॉर्ड!

विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा. सचिन ने विंडीज के खिलाफ 39 वनडे में 52.43 की औसत से 1573 रन बनाए हैं. विराट ने अपने 29वें मैच में ही सचिन के 1573 रन के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है. वे अब तक 1575 रन बना चुके हैं. विराट ने विंडीज के खिलाफ 29 मैचों में 65 से अधिक की औसत से 1575 रन बना चुके .

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम एक और रेकॉर्ड दर्ज कर लिया है। कोहली वनडे इंटरनैशनल में सबसे कम पारियों में 10 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंडुलकर के 17 साल पुराने वर्ल्ड रेकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस मैच से पहले विराट कोहली के नाम 212 मैचों की 204 पारियों में 9919 रन थे। उन्हें इस रेकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 81 रनों की जरूरत थी। 








दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को दूसरे वनडे में 81 रन बनाते ही दुनियाभर के दिग्गजों के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. वे अब वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10,000 बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने 205 पारियों में यह आंकड़ा छुआ है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 2001 में अपनी 259वीं पारी में 10,000 रन पूरे किए थे. 
भारत के 5 और श्रीलंका के 4 खिलाड़ी एलीट क्लब में 
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के 13वें बल्लेबाज हैं. इनमें भारत के सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ शामिल हैं. श्रीलंका के चार क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा, सनथ जयसूर्या और महेला जयवर्धने इस एलीट क्लब में शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस, पाकिस्तान के इंजमाम उल हक और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा भी 10,000 से अधिक रन बनाने वाली लिस्ट में शामिल हैं. 

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment