क्लिंटन और ओबामा के घर में मिले बम !

हिलेरी और बिल क्लिंटन के न्यूयॉर्क शहर स्थित घर और बराक ओबामा के ऑफिस में पार्सल से बम भेजे गए हैं। हालांकि, दोनों जगह सुरक्षा अधिकारियों ने जांच के दौरान ही विस्फोटक डिवाइस पकड़ लीं। 





न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि हिलेरी और बिल क्लिंटन के लिए आए खतों की जांच के दौरान संदिग्ध पैकेट मिला। इस पैकेट में विस्फोटक डिवाइस मिली। वहीं, बराक ओबामा के ऑफिस में भी पार्सल के माध्यम से बम भेजा गया। 




एफबीआई, खुफिया एजेंसी और स्थानीय पुलिस ने पूरा इलाका सील करके मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, अमेरिकी न्यूज वेबसाइट सीएनएन के टाइम वॉर्नर सेंटर स्थित ऑफिस को भी खाली करा लिया गया है। 

सूत्रों के मुताबिक, इससे एक दिन पहले अमेरिकी कारोबारी और राजनेता जॉर्ज सोरोस के मेलबॉक्स में पाइप बम बरामद हुआ था।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment