लादेन को मारने वाले पूर्व सैनिक का बयान, कहा ट्रंप का मीडिया पर हमला लोकतंत्र को बड़ा खतरा!

वॉशिंगटन। ओसामा बिन लादेन को मारने और सद्दाम हुसैन को पकड़ने वाले अभियानों की निगरानी करने वाले एक सेवानिवृत्त नेवी सील ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समाचार मीडिया पर किए जाने वाले हमले लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है। दरअसल ट्रंप ने विशेष अभियानों के कमांडर उस नेवी सील विलियम मैकरावेन को ‘‘ हिलेरी क्लिंटन का प्रशंसक ’’ और ‘‘ ओबामा समर्थक ’’ बताते हुए उसका उपहास किया था। 

ट्रंप ने कहा था कि चार सितारा एडमिरल को बिन लादेन को और जल्दी पकड़ना चाहिए था। उन्होंने फॉक्स न्यूज से कहा था, ‘‘ क्या ये अच्छा नहीं होता कि आप ओसामा बिन लादेन को थोड़ा और जल्दी पकड़ते, क्या यह अच्छा नहीं होता? ’’ 







ट्रंप कि इस टिप्पणी के जवाब में मैकरावेन ने कहा, ‘‘ मैंने हिलेरी क्लिंटन या किसी भी और का समर्थन नहीं किया। मैं राष्ट्रपति ओबामा और राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश का प्रशंसक हूं, उनके लिए मैंने काम किया है। मैं उन सभी राष्ट्रपति की प्रशंसा करता हूं, वह चाहे जिस दल के हों, जो कार्यालय का सम्मान बरकरार रखते हैं, जो चुनौतीपूर्ण वक्त में राष्ट्र को एकजुट करने का काम करते हैं।’’प के बारे में पिछले वर्ष की गई अपनी टिप्पणियों के बारे में मैकरावेन ने सीएनएन से कहा, ‘‘ मैं अपनी टिप्पणी पर कायम हूं कि राष्ट्रपति का मीडिया पर हमला मेरे जीवनकाल में लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है।’’ 

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment