पाकिस्तान ने अब दोनों छोर से फिरकी गेंदबाजों को लगी दिया है. बॉल पुरानी हो चुकी है और पहला पावर प्ले भी खत्म हो गया है. यानी अब भारत के लिए चोके मिलना आसान नहीं होगा. यानी अब धवन-रोहित को सधी हुई बल्लेबाजी करके स्कोरबोर्ड को एक्टिव रखना होगा. शादाब खान के ओवर से बस दो रन ही आए.नजरे धवन पर भी हैं क्योंकि वह अपनी पारी को को लंबी नहीं खींच पा रहे हैं.
22:00 (IST)
और अब अपने दूसरे स्पिनर शादाब खान को भी मोर्चे पर लगाया गया है. लेग-ब्रेक गेंदबाज हैं. 25 मैचों में 36 विकट ले चुके हैं अब तक. क्या वह अपनी टीम को कामयाबी दिला पाएंगे. अगर अगले चार-पांच ओवर में पाकिस्तान को विकेट नहीं मिलता है तो फिर भारत की पोजिशन बहुत मजबूत हो जाएगी.
21:56 (IST)
21:55 (IST)
धवन ने आमिर को ओवर की आखिरी गेंद पर एक और स्ट्रेट ड्राइव चौका जड़ा और इसी के साथ भारत का स्कोर 50 रन पार कर गया है. जोरदार शुरुआत कहा जा सकता है इसे भारत की. इस ओवर में धवन ने दो चौके जड़े हैं भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 53 रन है.
21:51 (IST)
अब मोहम्मद आमिर को फिर से गेंदबाजी के लिए लगाया गया है. आमिर के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा है पिछले मुकाबले में ड्रॉप भी हुए थे. क्या वह इस मैच में अपनी टीम के लिए हीरो बन सकते हैं.धवन का बेहतरीन डाउन द ग्राउंड स्ट्रेट ड्राइव. चार रन.
21:49 (IST)
और अब पाकिस्तान ने अपने फिरकी अटैक को भी मोर्चे पर लगा दिया है. मोहम्मद नवाज आए हैं लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं. अब शिखर धवन के बल्ले से कुछ लाजवाब शॉट देखने को मिल सकते हैं. लेकिन नहीं उनके ओवर में बस दो रन ही बन सके. क्या पाकिस्तान के लिए फिरकी ही कारगर रहने वाली है?
21:44 (IST)
शाहीन आफरीदी का स्पेल जारी है. पिछले मुकाबले में उनकी गेंदबाजी पर तीन कैच छूटे थे और अब तक इस मुकाबले में भी रोहित का कैच छूट चुका है. लगता है शाहीन को अपने गेंदबाजी के साथ साथ किस्मत का भी साथ चाहिए. यह दूसरा ही मुकाबला है उनका. बहरहाल कवर्स के ऊपर से थोड़ी सी जगह मिलने पर रोहित ने जोरदार चौका जड़ा. रोहित शर्मा जबरदस्त लय में नजर ा रहे हैं.
21:38 (IST)
और यह कैच छूटा..शाहीन आफरीदी की अच्छी स्लोअर वन गेंद थी जिसकर रोहित अपने शॉट को नीचे नहीं रख सके. इमाम उल हक ने आसान सा कैच छोड़ दिया. यह मैच पाकिस्तान को बहुत भारू पड़ सकता है. बहरहाल हसन अली के ोवर की पहली ही गेंद पर धवन ने थर्डमेन की दिशा में हल्के से प्लेस करके शानदार चौक जड़ा दिया.. और इस बार स्लिप के पास से एक और चौका. स्लिप मौजूद ही नहीं थी. अब स्लिप को खड़ा किया गया है.
21:35 (IST)
रोहित शर्मा शॉट खेलनने का कोई मौक नहीं चूक रहे हैं. शाहीन की गेंद पर रोहित ने बेहतरीन तरीके से उठा कर खेला और बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग पर जोरदार छक्का. भारत की पारी का पहला छक्का.
21:31 (IST)
और अब मोहम्मद आमिर को हटाकर पाकिस्तान के कप्तान ने हसन अली को मोर्चे पर लगाया है , पहली ही गेंद शॉर्ट बॉल जिसपर रोहित ने बेहतरीन पुल शॉट खेलकर शानादार चौका जड़ा. हसन अली अक्सर बीच के ओवर्स में गेंदबाजी करते हैं लेकिन यहं उन्हें पावर प्ले में ही लगा दिया गया है.
21:28 (IST)
238 रन के टारगेट के सामने भारतयी सलामी जोड़ी यानी कप्तान रोहित और शिखर धवन ने एक सधी हुई शुरुआत की है. मोहम्मद आमिर और शाहीन आफरीदी के शुरुआती स्पेल को अगर ये दोनों बल्लेबाज झेल जाते हैं तो फिर भारत के लिए यह टारगेट आसान बन सकता है क्योंकि पाकिस्तान की ताकत उसके तेज गेंदबाजों की क्षमता ही है. पहले चार ओवर में भारत ने बिना विकेट गंवाए 18 रन बना लिए हैं.
21:27 (IST)
धवन का एक और शानदार चौका, इस बार मिड विकेट की ओर खेला,भारत के लिए यहां एक अच्छी शुरुआत की जरूरत है
21:25 (IST)
पारी का पहला चौका निकला शिखर धवन के बल्ले से, गेंद के बल्ले के आने तक इंतजार किया लेफ्ट पॉइंट की ओर चौका जड़ा
21:20 (IST)
युवा शाहीन का अच्छा ओवर, ओवर में केवल एक रन आया, अपनी गेंदों से वह भारतीय कप्तान को परेशान करने में कामयाब रहे जो उनके लिए अच्छी शुरुआत मानी जा सकती है
21:18 (IST)
पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बाल-बाल बचे रोहित, रोहित ने गेंद को स्लिप की ओर खेला, गेंद शादाब से कुछ दुरी पहले गिर गई और रोहित शर्मा का विकेट सुरक्षित
21:11 (IST)
भारत की पारी की शुरुआत हो चुकी है, भारत की ओर से रोहित और शिखर धवन क्रीज पर उतरे वहीं पाकिस्तान की ओस रे मोहम्मद आमिर शुरुआत कर रहे हैं
21:06 (IST)
भारत की टीम मे अंबाति रायुडू पर खास नजर होगी जिनका आज जन्मदिन भी है, वही जाडेजा के पास भी बल्ले से कमाल दिखाने का मौका होगा जो आज गेंदबाजी कुछ खास नहीं कर पाए हैं
0 comments:
Post a Comment