मलाला ने देखी शाहरुख खान की फ़िल्म ज़ीरो!दिया ये रिएक्शन

शाहरुख खान की जीरो शुक्रवार को रिलीज हो गई. फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं.  हर तरफ शाहरुख की जीरो की चर्चा हो रही है. तमाम बॉलीवुड सितारें जीरो देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. अब नोबल प्राइज विनर मलाला युसुफजई ने मूवी देखने के बाद अपना रिएक्शन दिया. उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई है. बता दें कि मलाला शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं.

फिल्म क्रिटिक फरिदून सहरियार ने मलाला का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मलाला जीरो की तारीफ करती नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा, "शाहरुख खान आपकी फिल्म बहुत अच्छी है. बहुत एंटरटेनिंग है. मेरे पूरे परिवार को आपकी फिल्म बेहद पसंद आई. मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं. आपके साथ ट्विटर पर चैट करके अच्छा लगा. मुझे आशा है कि एक दिन आप यूके आएंगे और हमारी मुलाकात हो पाएगी. आप बहुत शानदार हैं. फिल्म के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.'

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment